इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ ऐसे भी कपल होते हैं जिन्हें फैंस हमेशा अपने सर आंखों पर बैठा कर रखते हैं। वही कभी कभी उनके बारे में कुछ खबरें ऐसी आती है की उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है|टीवी के इन्ही पॉपुलर कपल में आमिर और संजीदा का नाम भी आता है |

जिन्हे फैंस ने खूब प्यार दिया लेकिन जब उनके तलाक की खबर सबके सामने आई तो सभी फैंस बहुत ही दुखी हो गए | बहुत से फैंस को इस बात का तो यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनके फेवरेट संजीदा और आमिर अलग हो चुके हैं |

AAMIR ALI -SANJEEDA SHAIKH

आपको यह बता दे कि साल 2022 का टीवी के पहले कपल का तलाक हो गया है और यह कोई और कपल नहीं बल्कि आमिर अली और संजीदा शेख है | अब वे ऑफिशियली रूप से अलग हो चुके हैं | दोनों के रिश्ते पिछले 1 साल से खराब चल रहे थे उनके बीच तकरार या गई थी और अब दोनों ने तलाक लेकर अपनी अपनी रस्ते अलग कर लिया |

आपको बता देना चाहते हैं कि आमिर अली और संजीदा शेख टीवी के फेवरेट कपल्स में से एक थे और दोनों करीब 8सालों से शादी के बाद रिश्ते में थे|लंबे समय से उनके अलग होने की खबरें आ रही थी | जिस पर इन दोनों मे से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया था लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं | 2 मार्च 2012 को आमिर अली और संजीदा शेख ने निकाह किया था और आज अब दोनों ने तलाक लेकर अलग हो चुके हैं | 

2020 में ही अलग हो गया था कपल

करीब 7 साल तक एक साथ रहने के बाद संजीदा और आमिर अली के अलग होने की खबरें मीडिया में आने लगी थी | जनवरी 2020 में स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और वह अलग होने की ओर बढ़ रहे हैं | जबकि कुछ रिपोर्ट में यहाँ तक कहा गया वे बहुत पहले से ही अलग रह रहे थे और आमिर और संजीदा ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर दिया था |

इसी कारण अपने मां के घर चली गई थी टूट गया आमिर-संजीदा का रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है |आमिर अली ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि संजीदा उनके स्ट्रगल के दिनों में किस प्रकार उनके साथ खड़ी रही बहुत समय तक एक दूसरे के साथ रहने और समझने के बाद उन्होंने 2012 में शादी कर ली थी |शादी के बाद दोनों कपल अपने मैरेज लाइफ को बहुत इंजॉय कर रहे थे और कुछ समय बाद उनकी एक बेटी भी हुई थी |

जिसका नाम उन्होंने आर्या रखा था लेकिन पता नहीं इनकी लाइफ को किसकी नजर लगी कि जिसके कारण उनके रिश्तो के बीच दूरी आने लगी|जिसके बाद अब उनके अलग होने की खबरें भी सामने आ गई है |

संजीदा को मिली बेटी की जिम्मेवारी-

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजीदा और आमिर के तलाक के बाद संजीदा को 2 साल की बेटी आर्या की कस्टडी मिली है | संजीदा तलाक के बाद अब अपने माता-पिता के साथ रह रही है |  बता दें कि उनकी बेटी का जन्म शेरोगेसी के जरिए हुआ है | दोनों ने डांस रियलिटी शो नच बलिए 8 में हिसा लिया था | इन दोनों ने डांस से सभी के दिलों को जीत लिया था |

तभी से यह दोनों सभी फैंस के दिलों पर राज कर रहे थे लेकिन अब यह अलग हो चुके हैं | हालांकि दोनों में से किसी ने भी मीडिया के सामने आकर पब्लिकली यह अनाउंस नहीं किया है फिर भी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वे अब अलग हो चुके हैं|