“सूर्या और राहुल की धमकद्दार पारी के बदौलत भारत ने दिया साउथ अफ्रीका को 238 रनो का लक्ष्य “
आज भारत और अफ्रीका दूसरी T20I मैच Guwahati में खेल रहे है ,इससे पहले भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 238 रनो का लक्ष्य दिया है।
आपको बता दे की आज साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसमे भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रनो का पहार खड़ा कर दिया।
सूर्या और राहुल ने लगाया धमाकेदार अर्धशतक
इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की ,इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 61 रनो की धमाक़ेदारी पारी खेली। यही नहीं केएल राहुल ने भी 28 गेंदों में 57 रन बनाये और कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाये। कप्तान रोहित ने भी इस मैच में 37 गेंदों में 43 रन बनाया।
भारत आज के इस मैच में 237 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। भारत का यह स्कोर T20I के इतिहास में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है।
सूर्या ने भी पुरे किये 1000 T20I स्कोर
सूर्या ने भी इस मैच में अपना T20I का 1000 रन पूरा कर लिया है। सूर्या दूसरे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी बन गए है ये कारनामा सूर्या ने 31 मैचों में किया। जबकि कोहली 27 मैचो में 1000 रन बनाकर पहले जगह पर बने हुए है।