प्रेम पत्र कैसे लिखें कि वह बहुत आकर्षक लगे। प्रेम पत्र कैसे लिखें। प्रेम पत्र लिखने का तरीका क्या है। 

लव लेटर कैसे लिखें ?

इस  डिजिटल दुनिया में सब कोई अपने प्रेमी या प्रेमिका से  फ़ोन पर ही बातें करते हैं। व्हाट्सप्प ,इंस्टाग्राम आदि पर घंटो बातें करते हैं। पर इन सबके बाद भी एक पत्र की अहमियत ऐसी है जिसको कभी नकारा नहीं जा सकता। आज हम आपको इस बारे में पूरी जानकारी प्रदान करने वाले हैं, कि अपने प्रेमी या प्रेमिका को आकर्षक तरीके से प्रेम पत्र कैसे लिखें।

ऐसे कौन से पावर वर्ड्स का इस्तेमाल है जिससे कि प्रेम पत्र ज्यादा से ज्यादा आकर्षक लगे। जिससे आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का दिल बहुत आसानी से जीत सकते हैं। पहले के जमाने में लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए पत्र का ही इस्तेमाल करते थे। पर आजकल इंटरनेट ने पत्र की जगह ले ली है। पर फिर भी पत्र की अहमियत को बिल्कुल भी भुलाया नहीं जा सकता।

इसके साथ ही साथ यह भी जान लेना बहुत जरूरी है कि प्रेम पत्र (LOVE LETTER) पति-पत्नी या बॉयफ्रेंड -गर्लफ्रेंड के लिए ही नहीं होते। बल्कि प्रेम पत्र हर उस शख्स को लिखा जा सकता है, जिसे आप दिल से चाहते हैं। प्रेम पत्र आप अपने माता- पिता, भाई – बहन, दोस्तों किसी को भी लिख सकते हैं।बस फर्क है, शब्दों का इस्तेमाल करना। तो आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि लव लेटर चाहे वह आप अपने बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, पति-पत्नी किसी को भी लिख रहे हो, उनमें ऐसे कौन से शब्दों का इस्तेमाल करें जिससे वह बहुत ही ज्यादा आकर्षक लगे।

लव लेटर / प्रेम पत्र क्या है ? WHAT IS LOVE LETTER ? 

शायद ही आज के समय में कोई ऐसा इंसान होगा, जिसने कभी किसी से मोहब्बत ना किया हो। यदि आप किसी से मोहब्बत करते हैं, और उस आदमी के सामने अपनी फीलिंग जाहिर नहीं कर सकते। तो आप इस स्थिति में प्रेम पत्र का सहारा ले सकते हैं। क्योंकि अपनी भावनाओं को जाहिर करने का इससे अच्छा विकल्प कोई नहीं है। प्रेम पत्र लिखने से पहले आपको उस इंसान के बारे में सब कुछ पता होना चाहिए, कि वह इंसान जिस को आप प्रेम पत्र लिखने वाले है, उस इंसान को आपकी कौन सी बात बुरी लगती है, और कौन सी बात उसे सबसे अच्छा महसूस कराती है। इसलिए बेहतर यही होगा कि जितना हो सके आकर्षक शब्दों का इस्तेमाल करें, और उसे अपनी फीलिंग बताएं।

लव लेटर / प्रेम पत्र लिखते समय किन बातों का रखे ख्याल।

बहुत से लोग आज के समय में भी ऐसे हैं, जो किसी से मोहब्बत तो करते हैं, पर इस बात का इजहार करने में हिचकिचाते हैं। क्योंकि उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करना ही नहीं आता है। प्रेम पत्र लिखते समय आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड, जिसे भी पत्र लिख रहे हो उसकी तारीफ करना कभी मत भूलें, और हो सके तो आप शायरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि लड़कियों को अपनी तारीफ में शायरी सुनना बहुत ही पसंद होता है।  सबसे बड़ी चीज की कभी भी प्रेम पत्र बहुत ही ज्यादा लंबा नहीं लिखना चाहिए। क्योंकि वह चुप और लगभग बोर लगने लगता है। इसलिए जहां तक हो सके कम और आकर्षक शब्दों का ही उपयोग करें।

आज हम आपको कुछ प्रेम पत्र लिखने का तरीका बताएँगे।

बीवी को प्रेम पत्र कैसे लिखे ? बीवी के लिए लव लेटर।

मेरी प्यारी आयशा ,

आज पहली बार जब तुम मुझसे दूर गई हो तो तुम्हारी बहुत कमी महसूस हो रही है।आज तक मैं अपनी जिंदगी में कुछ ज्यादा ही व्यस्त था,तुम्हे ज्यादा टाइम न दे नहीं पाया। और ये भी नहीं बता पाया की मैं तुमसे कितना प्यार करता हु।  इसलिए आज मैं तुम्हें इस प्रेम पत्र के द्वारा अपनी फिलिंग्स बताना चाह रहा हूं। हमारी शादी को पूरे 2 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी मुझे वह बातें नहीं भूली, जब तुम दुल्हन बनकर मेरे घर पर आई थी।

और तुम्हारी वह मुस्कान भी मैं कभी नहीं भूल सकता। और मैं हमेशा यही दुआ करूंगा कि तुम्हारे चेहरे पर यह मुस्कुराहट हमेशा बरकरार रहे, और इस बात का मैं पूरी तरह से ख्याल रखूंगा। मैं बहुत अच्छे से जानता हूं कि मैं आपको कुछ अच्छी तरह से वक्त नहीं दे पाया क्योंकि इस जिंदगी की भाग दौड़ में मैं कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहा।

लेकिन आज जब तुम मुझसे दूर हो तो  मुझे तुम्हारे पा न  होने की कमी महसूस हो रही है। इन 2 सालों में तुमने मेरी और मेरी फैमिली के लिए जो कुछ भी किया वह काबिले तारीफ है। मैं खुद को बहुत ही भाग्यवान मानता हूं, कि मेरी जिंदगी में तुम आए। तुमने मेरे परिवार और बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।

कभी-कभी सोचता हूं कि अगर तुम मेरी जिंदगी में ना होती, तो मेरी जिंदगी कैसी होती ? मैं हमेशा भगवान से यही दुआ करूंगा कि तुम्हारा साथ मुझे सात फेरों में किए गए वादे की तरह सात जन्मों के लिए मिले। मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि मैं आपसे बहुत- बहुत प्यार करता हूं, और हमेशा करता रहूंगा और यही दुआ है कि मेरे होते हुए इस जिंदगी में आपकी आंखों में आंसू ना आए।

तुम्हारा पति सूरज

अपनी प्रेमिका को प्रेम पत्र कैसे लिखें। गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर।

हेलो डियर आलिया

कुछ दिनों से तुमसे कुछ कहने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन तुम्हारी नाराजगी से डरता हूं, कि कहीं यह बात हमारी दोस्ती में दरार ना ला दे। मैं कई बार तुमसे मिला और तुम्हें अपनी दिल की बात बताना चाहा, पर जैसे ही तुम मेरे करीब आती थी मेरे दिल की बात जुबां तक नहीं आ पाती थी।

पता नहीं क्यों पर तुम मेरे लिए बहुत ही खास हो।जब तुम मेरे करीब होती हो, सब कुछ अच्छा -अच्छा सा लगता है। तुम्हारे बिना अब एक पल भी रहना बहुत मुश्किल हो गया है। अब इसी कारण मैं अपनी फीलिंग और नहीं दबा सकता, और आज बहुत हिम्मत करके तुम्हारे सामने अपने प्यार का इजहार करना चाहता हूं।

यह प्यार कब हो गया, मुझे भी पता नहीं चला। मुझे तो बस तुम्हारा मुस्कुराना, तुम्हारा साथ रहना, तुम्हारी बातें अच्छी लगती थी। और इसके साथ- साथ तुम भी मुझे बहुत अच्छे लगने लगी।  तुम्हारा साथ रहना मेरे लिए इतना जरूरी हो गया कि हर पल मुझे बस तुम्हारी याद आती है। और पता तुम्हारे बारे में सोचते सोचते मैं शायरियां बनाने लग पड़ा हु।

आलिया मैं जो भी तुम्हारे बारे में सोचता हूं वह सब आज इस पत्र के जरिए तुम्हारे सामने रख चुका हूं।बस अब मुझे सिर्फ तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा।

सिर्फ आपका सूरज

माता पिता को प्रेम पत्र कैसे लिखे ?

माँ – पापा

आपने आज तक मेरे लिए इतना कुछ किया है की, इसका शुल्क मैं अपनी पूरी जिंदगी में नहीं उतार सकता। आप दोनों ने मेरी हर गलतियों को नज़रअंदाज़ किया है। मेरी हार पे भी मुझे सहारा दिया। पर आज तक मैंने मैंने कभी बदले में आप दोनों को कभी आई लव यू पापा  या आई लव यू मम्मी तक न कह सका।

आप दोनों को दिल से मैं इतना प्यार करता हूँ, की बस आप दोनों ही मेरे लिए जन्नत हो,सब तीर्थ,धाम सब कुछ आप ही । पर उसके बाद भी सामने से ये बात कहना बहुत ही मुश्किल है की मैं आपको कितना प्यार करता हूँ। तो इसीलिए आज इस प्रेम पत्र के सहारे उन सब चीजों के लिए धन्यवाद करना चाहता हु ,जो आज तक आपने मेरे लिए किया। और भगवान् को तहे गिल से शुक्रिया करना चाहूंगा की उन्होंने मुझे अपने रूप में आप दोनों का साथ दिया। बस हमेशा मेरे साथ ऐसे ही रहना।

आपका पुत्र

सूरज