Cervical Cancer Vaccine: आदरपूना वाला ने अगले साल के शुरू में ही कैंसर की वैक्सीन लांच करने की घोसणा कर दिया है।
भारत में Covid 19 की वैक्सीन लांच करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया अगले साल के शुरुवात में सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन एचपीवी को लांच करने का एलान कर दिया है। यह कैंसर की लड़ाई में बहुत ही बड़ा हथियार साबित होने वाला है।
सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया वही कंपनी है जो भारत में कोविद 19 के दौरान भारतीयों के लिए वैक्सीन त्यार की थी। यही कंपनी दुनिया भर में कोविद 19 की वैक्सीन सप्लाई भी करती है।
दो साल देरी से शुरू हो रहा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का उत्पादन :
COVID के कारण सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन एचपीवी का उत्पादन 2 साल की देरी से शुरू हो रहा है। एचपीवी के उत्पादन के लिए आधारशिला तैयार की गई थी उसी का उपयोग करके इतना जल्द और अधिक मात्रा में COVID का वैक्सीन बनाया जा रहा था।
WHO से जल्दी मान्यता मिलने की उम्मीद
अभी से ही WHO से मान्यता के लिए कागजी करवाई शुरू कर दी गयी है ताकि बाद मे मान्यता लेने में जयादे समय न लगे। भारत सरकार द्वारा भारत में इसे उपयोग की मान्यता मिल भी गयी है। अब बस WHO से मान्यता मिलने का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद इसे दूसरे देशो ( जो WHO से जुड़े हुए है ) को सप्लाई करना शुरू कर दिया जायेगा।
शुरू में उत्पन काम करने की योजना
ऐसी भी खबरे सामने आ रही है की शुरुवात में वैक्सीन का उत्पादन काम मात्रा में किया जायेगा जो आगे चलकर आवश्कता अनुसार बढ़ा दिया जायेगा।