आज अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र में सेना का एक चिता हेलीकॉप्टर क्रैस हो गया इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गयी है जबकी दूसरे पायलट की हालात नाजुक बनी हुई है। हालाँकि अभी तक यह स्पस्ट नहीं हो पाया है की हेलीकॉप्टर क्यों क्रैस हुआ है अभी भी इसके पीछे का कारण जानने की पूरी कोशिस की जा रही है। 

 ऐसा बताया जा रहा की  क्रैस होना हेलीकॉप्टर, चिता हेलीकॉप्टर है। सेना के दो जवान चिता हेलीकॉप्टर से निगरानी के लिए निकले हुए थे तभी करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुचना मिलने पर तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया और दोनों घायल जवानो को इलाज के लिए भेज दिया गया। जहा इलाज के दौरान एक पायलट ने दम तोर दिया जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। 

बहुत पुराना हो चूका है चिता हेलीकॉप्टर 

चिता हेलीकॉप्टर क्रैश

चिता हेलीकॉप्टर को HAL द्वारा पहली बार साल 1976-77 के बिच त्यार किया था। समय समय पर इस हेलीकॉप्टर की दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाए  सामने आती रही है। लेकिन इसके बावजूद भी बजट में कमी और रक्षा सामने के खरीद में देरी के कारण इसे अभी तक सेना से रिटायर नहीं किया गया है। 

हालाँकि अभी कुछ ही दिन पहले सेना में स्वदेशी लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया। जिससे आने वाले कुछ समय में इसे सेना से रेटियर करने की सम्भावना बताई जा रही है।