COINDCX एप क्या है ? Cryptocurrency कैसे खरीदे और बेचें ?
COINDCX ,आजकल लोग पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। उसी में आजकल इंडिया में COINDCX ऐप बहुत ही ज्यादा मशहूर हो रहा है। आपने भी क्रिप्टोकरंसी का नाम तो जरूर सुना होगा। अगर आप भी क्रिप्टोकरंसी खरीदना चाहते हैं ?और ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में है जिसके माध्यम से क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग कर सके। तो उसके लिए COINDCX ऐप बहुत ही बेहतरीन है।
आज हम आपको बताएंगे कि COINDCX क्या है ?COINDCX एप्प को इंस्टॉल कैसे करें ?और इसमें निवेश कैसे करें ?
सीधी बात यह है कि आज हम आपको COINDCX ऐप के बारे में सब कुछ बताने वाले हैं। तो अगर आप भी इस ऐप को यूज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही बेहतरीन साबित होने वाला है। तो दोस्तों चलिए शुरू करते हैं।
COINDCX को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले तो आप COINDCX पर ->( COINDCX ) क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें।
डाउनलोड करने के बाद आप अपने फोन नंबर या ईमेल से SIGN UP करें,और उसे सफलतापूर्वक लॉगिन करें। COINDCX में सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद आपके सामने COINDCX ऐप खुल जाएगा। याद रखें दिए गए लिंक से डाउनलोड करने पर आपको 100 ETH तुरंत कैशबैक की रूप में भी मिलेगा। जो कि आपको ETHEREUM यानी ETH कॉइन के रूप में मिलेगा।रिवॉर्ड पाने के लिए पहले आपको COINDCX ऐप में अपनी केवाईसी(KYC) करनी होगी।
COINDCX एप्प में KYC कैसे करते हैं ?
- केवाईसी (KYC )करने के लिए आपको COINDCX APP खोलना है।
- नीचे दिए गए विकल्पों में से अकाउंट (ACCOUNT ) पर क्लिक करना है।
- अकाउंट पर क्लिक करने के बाद ऊपर एक ऑप्शन डिस्प्ले होगा अकाउंट सैटिंग्स।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो विकल्प डिस्प्ले होंगे -पहला मैनेज केवाईसी और नीचे आपको जो डिस्प्ले होगा बैंक अकाउंट जोड़े (ADD BANK ACCOUNT) ।
- आपको पहले अपनी केवाईसी कंप्लीट करनी है।
- उसके लिए आप मैनेज केवाईसी पर क्लिक करें,KYC करने के लिए दो डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड।
- इसी के साथ साथ आपको अपनी एक सेल्फी भी खींचनी पड़ती है।
- आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो खींच कर अपलोड करना होगा।
- यह करने के बाद आपका KYC वेरीफिकेशन के लिए SUBMIT हो जाएगा।
- KYC वेरीफिकेशन का समय 24 घंटे तक होता है।
- 24 घंटे के अंदर – अंदर आपका केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
- केवाईसी कंपलीट होने के बाद आप नीचे दिए गए विकल्प बैंक अकाउंट जोड़े (ADD BANK ACCOUNT ) पर जाएं।
- वहां सफलतापूर्वक अपना बैंक अकाउंट जोड़े।
- उसमें आपको अपना अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड(IFSC CODE ) और अपना नाम दर्ज करना होगा।
- अपना अकाउंट जोड़ने के बाद आप वापस अपने COINDCX के होम पेज पर जा सकते हैं।
- यह तो रही बात KYC वेरीफिकेशन की और अकाउंट ऐड करने की।
COINDCX में पैसे ADD और WITHDRAW कैसे करें ?
ध्यान रखें की COINDCX app में investment का अनुभव खुद ले। किसी की बातों में ना आएं।
- फंड ऐड करने के लिए आपको वापस अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- ऊपर एक टैप टू इन्वेस्ट का आइकॉन डिस्प्ले होगा, उस पर क्लिक करना है।
- उस पर क्लिक करने के बाद नीचे दो ऑप्शन दिए होंगे, विड्रॉ फंड और ऐड फंड्स।
- आपको पैसे ऐड करने के लिए ऐड फंड्स पर क्लिक करना है।
- ऐड फंड्स पर क्लिक करने के बाद आपको जितने पैसे ऐड करने है उतनी रकम लिखनी होगी।
- उसके बाद वहाँ नंबर भरना होगा। याद रखे वह वही नंबर भरे जिससे आपने COINDCX ऐप में लॉग इन किया है।
- उसके बाद आपको ओटीपी भरना है।
उसके बाद आपको पेमेंट के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। मोबिक्विक(MOBIKWIK) से पैसे ऐड करना अच्छा होगा, क्योंकि उस पर 0% इंटरेस्ट होता है। लेकिन (याद रखें वह जीरो परसेंट इंटरेस्ट 2000 तक पैसे ऐड करने तक सीमित होता है)। उसके बाद आपको पेमेंट करना है।
पेमेंट करने के दो ऑप्शन आपको शो होंगे एक VAN और दूसरा डेबिट कार्ड। आप चाहे तो अपने डेबिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं और VAN से भी पेमेंट कर सकते हैं। VAN से पेमेंट करने के लिए आपको अपनी पेटीएम, गूगल या किसी भी ऐसे ऐप की यूपीआई आईडी (UPI ID ) भरनी है। यूपीआई ID भरने के बाद सबमिट करना है। सबमिट का आप्शन पर क्लिक करते ही , जो आपने अपना गूगल या PAYTM यूपीआई आईडी दी है, उस पर आपको पेमेंट के लिए एक मैसेज चला जाएगा। अगर आपने पेटीएम से अपनी पेटीएम वाली यूपीआई आईडी दी है, तो आपको पेटीएम पर रिक्वेस्ट चली जाएगी।
वहां पेटीएम पर जाकर फिर आपको अपने पैसे ऐड करने हैं। आप जितना चाहे उतना ऐड कर सकते हैं, पर ध्यान रखें ऐड करने की न्यूनतम सीमा 100रु है, और WITHDRAW करने की न्यूनतम सीमा 500रु है। पेमेंट करने के बाद उस पेज को रिफ्रेश ना करें। आपको उस पेज पर तब तक रुकना होगा जब तक आपकी पेमेंट नहीं हो जाती। एक बार पेमेंट सक्सेसफुल हो गई तो आपके COINDCX के MOBIKWIK वॉलेट में आपके वह पैसे ऐड हो जाएंगे।
ध्यान रखें कि अगर गलती से आपका पेमेंट ड्रॉप हो जाता है, या आपके बैंक से पैसे कट जाते हैं, और COINDCX वॉलेट में पैसे नहीं आते। तो घबराने की कोई बात नहीं है COINDCX पर एक कंप्लेंट डालने के बाद आपके पैसे 24 घंटे के अंदर – अंदर आपको वापस कर दिए जाते हैं।
COINDCX app में इन्वेस्ट कैसे करें ? Coin DCX me investment kaise karein ?
पैसे ऐड करने के बाद अब बात आती है, इन्वेस्ट कैसे करें? तो उसके लिए आपको coindcx एप्स में कॉइंस जैसे कि बिटकॉइन,एथेरेयम कॉइन ,रावनकॉइन इन कोइंस में इन्वेस्ट कर सकते हैं। पर आपको उस पर लगातार नजर रखनी होगी। आप इस चीज का अनुभव खुद ले। आप उस पर अपना ग्राफ पढ़ सकते हैं। ग्राफ रीडिंग के थ्रू इन्वेस्टमेंट आसानी से हो जाता है।
दिए गए लिंक से अगर आपने डाउनलोड किया है, तो केवाईसी कंपलीट करने के 24 घंटे के अंदर अंदर आपको 100रु का रिवॉर्ड भी मिलेगा। आप छोटी मोटी इन्वेस्टमेंट जैसे कि 50 या 100 ,डेढ़ सौ – दो सौ, ऐसी छोटी मोटी इन्वेस्टमेंट करके आप coindcx का अनुभव ले सकते हैं। ज्यादा इन्वेस्टमेंट तभी करें जब आप एक बार coindcx को अच्छे से समझ जाएं।
Coindcx में रेफर कर के पैसे कमाएं
इसके बाद हम आपको बताएंगे refer&earn से कैसे पैसे कमाए। दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि आज कल refer करने पर एथेरेयम कॉइन ३ गुना ज्यादा रिवॉर्ड दे रही है।यानि 300 रु का एथेरेयम कॉइन में इन्वेस्टमेंट फ्री। इसके लिए आपको क्या करना है।
इसके लिए आपको यह करना है कि आपको अपने आगे दोस्तों को अपना COINDCX का डाउनलोड लिंक रेफर करना है। और अगर वह आपके दिए गए लिंक से coindcx एप्प डाउनलोड करता है, तो उसके बाद जब वह अपनी kyc कंप्लीट होने के लिए रिक्वेस्ट डाल देगा, उसके बाद अकाउंट ऐड करने के बाद जैसे ही वह अकाउंट से पैसे ऐड करके, कोई कॉइन पर अपना इन्वेस्टमेंट करता है, वैसे ही कुछ समय के बाद आपको 300का ETH कॉइन आपको रिवॉर्ड के तौर पर आपके अकाउंट में ऐड कर दिए जाएंगे। और आपके उस दोस्त को जिसने आपके लिंक से डाउनलोड किया है उसे 100 ETH रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे।