दोस्तों अगर आप भी फोर व्हीलर गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं और अक्सर लॉन्ग रूट पर सफर करते हैं जहां आपको टोल प्लाजा से गुजारना पड़ता है तो आपको पता होगा कि सरकार ने फास्टैग अनिवार्य कर दिया है यानी कि वापी गाड़ी पर फास्ट टाइम लगा होना जरूरी है।
फास्टैग लगे होने से टोल प्लाजा पर ज्यादा भी नहीं लगती और लो बड़ी आसानी से और जल्दी से टोल प्लाजा पार कर जाते हैं तो आज हम बताएंगे कि फास्ट टैग रिचार्ज कैसे करें वह भी हिंदी में। दोस्तों फास्टैग खुद से रिचार्ज करना बहुत ही आसान है और स्वयं आप खुद ही इसे अपने मोबाइल से रिचार्ज कर सकते हैं आप किसी भी बैंक से यानी किसी भी बैंक के यूपीआई से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
FASTAG App Kya Hai ?
तो दोस्तों पहला तरीका है फास्टैग एप जो कि भारत सरकार की अधिकारिक एप्लीकेशन है जहां जाकिर आप फटाफट अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं यहां आप किसी भी बैंक से जारी फास्टैग रिचार्ज बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं इसीलिए यह सबसे उत्तम ऑप्शन रहेगा क्योंकि अक्सर हमें पता ही नहीं होता कि हमारा फास्ट टैग किस बैंक से इशू हुआ है।
Read More : Laptop vs Computer
तो अगर आपको भी नहीं पता कि आपका फास्ट है किस बैंक से इशू हुआ है तो आप फास्टैग एप से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ही आपको फास्ट टैग ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा फास्टैग एप डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं और फास्टैग एप लिखें और उसे इंस्टॉल करें, उस पर अपना फास्टैग नंबर डालें और किसी भी बैंक से अपना रिचार्ज कर सकते हैं
फास्टैग एप से कैसे रिचार्ज कर सकते हैं ?
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
- फास्टैग एप सर्च करें
- फास्टैग एप को इंस्टॉल करें
- फास्टैग एप ओपन करें और वहां रिचार्ज वाया यूपीआई पर क्लिक करें
- उसके बाद आपको कुछ कुछ बैंकों के नाम दिखेंगे उसमें आप अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करें जिससे कि आपने फास्टैग यीशु करवाया है।
- इसके बाद अपनी गाड़ी का नंबर डाले हैं और सबमिट के बटन को दबाएं।
- अगले स्टेट में आपको वीपीए नजर आएगा जो कि आपकी गाड़ी नंबर और जिस बैंक से आपने फास्टैग यीशु करवाया है उनके द्वारा बनाया गया एक यूपीआई ऐड्रेस होता है आपको वैलिडेट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद फास्टैग एप आपकी गाड़ी नंबर को वेरीफाई करेगा और अगर सारी जानकारी सही हुई तो हरे रंग का टिक निशान आ जाएगा।
- नेक्स्ट पर क्लिक करें और जितने का रिचार्ज करना है उतना अमाउंट डालें।
- इसके बाद तीनों की बटन को दबाएं और उसके बाद आपको यूपीआई एप नजर आएंगे जैसे कि फोन पर पेटीएम जी पर आप जो भी यूपीआई ऐप यूज करते हैं उसका यूपीआई कोड डालना है और उस ऐप से जा करके पेमेंट कर देना है।
Read More : Wynk Music App me Ringtone Kaise lagaein ?
Phonepe se fast tag kaise recharge Karen
फोन पर से फास्ट टैग रिचार्ज करने के लिए बहुत ही आसान तरीका है इसके लिए आपको अपना वीपीए नंबर पता होना चाहिए यह अनिवार्य है :
- यदि आप अपना वीपीए नंबर जानते हैं तो बहुत ही सरल है आपको फोन पर ऐप ओपन करना है और भीम यूपीआई आईडी वाले बटन पर क्लिक करना है जोकि मनी ट्रांसफर वाले टाइम में रहता है।
- इसके बाद आपको अपना वीपीए ऐड्रेस डालना है जो कि आपकी गाड़ी नंबर और आपके बैंक का एक कॉन्बिनेशन होता है।
- इसके बाद अमाउंट डालिये जितने का फास्टैग रिचार्ज करना है और ओके कर दें।
- इसके बाद ही यूपीआई पिन डालें और आपका फास्ट टैग रिचार्ज हो जाएगा।
गूगल पे से फास्टैग कैसे रिचार्ज करें ? Google pe se Fastag Kaise Recharge Karein ?
Google Pay पे से फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही आसान है। उसके लिए आपको ये करना होगा :
- सबसे पहले आपलो अपना VPA Number पता होना चाहिए
- यदि आप अपना VPA Number जानते हैं तो Google Pay पे Bhim UPI वाले बटन को दबाना है।
- उसके बाद आपको अपना VPA Address डालना है जो की आपके गाडी नंबर और आपके बैंक का एक कॉम्बिनेशन होता है।
- उसके बाद अमाउंट डालिये जितने का आपको रिचार्ज करना है।
- उसके बाद UPI Pin डालना होगा और आपका FASTAG रिचार्ज हो जाएगा।
Paytm se fastag kaise recharge hota hai ? PAYTM से फास्टैग कैसे रिचार्ज होता है ?
PAYTM से फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही सरल है , उसके लिए आपको इस तरीके से रिचार्ज करना होगा :
- सबसे पहले तो आपको अपना VPA address मालूम करना होगा जो की आपके गाडी नंबर और अकाउंट नंबर का एक कॉम्बिनेशन होता है।
- इसके बाद आपको PAYTM में BHIM UPI वाले को दबाना होगा।
- उसके बाद आपको वो रकम भरनी होगी जितने जितने का आपको फास्टैग रिचार्ज करना है।
- रकम डालने के बाद आपसे आपका UPI पिन पुछा जाएगा।
- अपना UPI पिन दर्ज करें और आपका फास्टैग सफलतापूर्वक हो जाएगा।
क्या Phonepe से Fastag Recharge करने पे पैसे काटते हैं ?
जी नहीं, इसके लिए कोई अधिक पैसे नहीं काटते या कोई भी अधिक शुल्क नहीं लगता है।
क्या Google Pay से Fastag Recharge करने पे पैसे काटते हैं ?
जी नहीं,Google Pay इसके लिए कोई अधिक पैसे नहीं काटते या कोई भी अधिक शुल्क नहीं लगता है।
क्या Paytm से Fastag Recharge करने पे पैसे काटते हैं ?
जी नहीं,PAYTM इसके लिए कोई अधिक पैसे नहीं काटते या कोई भी अधिक शुल्क नहीं लगता है।
क्या ऑनलाइन फास्टैग रिचार्ज रहेगा ?
जी हाँ, ये सभी प्रोसेस सरकार के दिशा निर्देशों और RBI की देख रेख में होता है, तो इसके लिए डरने या चिंता जरूरत नहीं है।
क्या दो पहिया वाहनों के लिए भी फास्टैग का इस्तेमाल होता है ?
जी नहीं, ऐसा बिलकुल नहीं है , सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार केवल चार पहिया या उससे अधिक के वाहनों के लिए ही फास्टैग अनिवार्य गई।
FASTAG ke fayde kya hain ?
Fastag के अनेकों फायदे हैं , जैसे की टोल प्लाजा पे लम्बी क़तर जिससे सबके समय की बचत होती है।