Kya hoti hain Google ki gandi notifications ?
गंदी नोटिफिकेशन से हर कोई परेशान रहता है,ना चाहते हुए भी बार बार फोन में गंदी गंदी फोटो और लिखे हुए मैसेज आते रहते हैं, तो आज हम इस आर्टिकल ने जानेंगे की हमारे मोबाइल में ऐसी ऐसी नोटिफिकेशन क्यूं आती है और कैसे हम इन नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं ।
क्या होती हैं नोटिफिकेशन ?
नोटिफिकेशन एक लिखा हुआ मैसेज की तरह होती हैं जो की मोबाइल के नोटिफिकेशन बार में आती हैं ,कई बार इनमे गंदी फोटो भी लगी होती है जिसे देखकर काफी बुरा महसूस होता है और कई बार हमे लोगों और बच्चों के सामने शर्मसार होना पड़ता है।
गूगल क्रोम नोटिफिकेशन गूगल ऐप का ही एक हिस्सा है,जिसमे जब भी कोई वेबसाइट कोई नया आर्टिकल या पोस्ट लिखते हैं तो उसकी सूचना आपको मिलती है। ये वही वेबसाइट्स होती हैं जिनपे आप पहले किसी काम से जा चुके होते हैं।

क्यों आती हैं ऐसी गंदी नोटिफिकेशन ?
जब कभी आप किसी वेबसाइट पे जाते हैं तो उस वेबसाइट पे एक send notification का बटन रहता है जो की नीले रंग का होता है और उसे allow और cancle का ऑप्शन रहता है, जब कभी आप allow के बटन को दबा देते हैं तो इसका मतलब होता है की आपने उस वेबसाइट के लिए नोटिफिकेशन को चालू कर दिया है और जब कभी उस वेबसाइट पे कुछ नया डाला जाएगा तो उसका मैसेज आपके नोटिफिकेशन बार में आ जाएगा।
जानें : पिकासो ऐप्प मूवी पि सी के लिए कैसेडोन्लोड करें ?
तो कुछ इस तरह से आप खुद ऐसी नोटिफिकेशन को एलाऊ करते हैं और जब कभी इन वेबसाइट्स पे कुछ नया कंटेंट डाला जाता है तो आपको मैसेज आ जाता है। जब भी आप किसी वेबसाइट पे जाते हैं तो आपको खयाल रखना चाहिए की वह किस प्रकार की वेबसाइट है क्योंकि कई बार इस तरीके से आपको फोन में वायरस आ सकते हैं और आपकी पर्सनल जानकारी भी लीक हो सकती है जैसे की फोटो,वीडियो,कॉन्टैक्ट डिटेल यानी मोबाइल नंबर और भी बहुत कुछ ।
तो जब कभी आप ऐसी वेबसाइट पर जाते हैं तो ध्यान रखें कि आप नोटिफिकेशन को किसी भी हाल में allow ना करें और कोशिश करें की इस तरह की वेबसाइट्स को प्राइवेट टैब या incognito tab में खोलें।
गूगल क्रोम में गंदी नोटिफिकेशन को कैसे बंद करें ?
- जब कभी आपके मोबाइल में गंदी नोटिफिकेशन आए तो आप उसपर क्लिक कर के कुछ सेकंड तक रखें |
- उसके बाद आपको नोटिफिकेशन को बंद करने या उसे जारी रखने का ऑप्शन आ जाएगा।
- उसके बाद आपको नोटिफिकेशन बंद करने का ऑप्शन दबाना है|
- अब आपको कभी भी इस वेबसाइट से गंदी नोटिफिकेशन nhi आएगी।
दूसरा तरीका
- गूगल क्रोम की सभी नोटिफिक्शंस को बंद कर दें।
- इसके लिए आपको ये तरीका अपनाना होगा,
- गूगल क्रोम के icon को कुछ देर तक तक दबा कर रखें।
- उसके बाद आपको एक i बटन दिखने लगेगा।
- I बटन को दबा दें।
- उसके बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे ।
- आपको नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन को दबाना है।
- उसके बाद आपको कई ऑप्शन दिखेंगे।
- एक एक करके सभी नोटिफिकेशन को बंद कर देना है।
- उसके बाद आपकी गूगल क्रोम की हर तरह की नोटिफिकेशन बंद हो जाएगी और आपको कोई गंदा नोटिफिकेशन नहीं दिखाई देगा।
Kya isse vidmate ka notification band ho jaega ?
ji nhi, uske liye dusra process follow karo
Gandi notified bnd ho gai
Yes,gandi notification band ho gai,thanks