यदि आपने अभी तक जाति प्रमाण पत्र CAST CERTIFICATE) नहीं बनवाया है या कहि खो गया है और आप उसे बनवाना चाहते है तो आप बिलकुल सही जगह पर है क्योकि हम इस ARTICLE में जानेंगे की जाति प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए ONLINE APPLY कैसे की जाति है ? और CAST CERTIFICATE कितने प्रकार की होती है |
जाति प्रमाण पत्र (CASTE CERTIFICATE) क्या है ?
जाति प्रमाण पत्र एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं | इसके बिना सरकार द्वारा नागरिकों को प्रदान की जाने वाली बहुत सारी सेवाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता है। जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किसी भी कॉलेज/स्कुल में दाखिला लेने में, SCHOLARSHIP के लिए अप्लाई करने में और कई अन्य जगहों पर किया जाता है| यदि आपके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं है तो आप किसी भी तरह के मिलने वाले आरक्षण से बंचित हो जायेंगे | अबतक आप समझ चुके होंगे की आज के समय में जाति प्रमाण पत्र कितनी जरुरी है |
जाति प्रमाण पत्र कितने प्रकार की होती है ?
जाति प्रमाण पत्र को राज्य सरकारे और केंद्र सरकार दोनों जारी करते है| जैसे यदि आप OBC कैटेगरी में आते है तो सेंट्रल द्वारा जारी आपका जाति प्रमाण पत्र OBC CERTIFICATE कहलायेगा | जाति प्रमाण पत्र का अलग-अलग जगहों पर अपना अलग ही महत्व है इसलिए हमारे पास दोनों ही तरह के जाति प्रमाण पत्र होनी ही चाहिए |
तो आइये अब हम जानते की जाति प्रमाण पत्र बनवानी की क्या क्या PROCEDURE है और हम इसे कैसे ONLINE अप्लाई करें |
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कुछ दस्तावेजों का होना जरुरी है जो आपके पास होने चाहिए | जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी –
1.आधार कार्ड
2.राशन कार्ड (OPTIONAL)
3.पासपोर्ट साइज फोटो
4.स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
5.पार्षद/वार्डेन/ग्राम प्रधान का जाति के बाबत प्रमाण पत्र(OPTIONAL)
उपरोक्त लिखे सभी दस्तावेजों की छाया प्रति आपके पास होनी चाहिए क्योकि आवेदन के समय इनको अपलोड करनी पड़ेगी |
Caste Certificate Online आवेदन कैसे करें (how to apply online for Caste Certificate)
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आप E.DISTRICT या E.SATHI के वेबसाइट पर जायें | वह आपको इस तरह की पेज खुलकर आ जाएगी |
अब आपको सिटिजन लॉगिन पर क्लीक करके लॉगिन कर लेनी है |
लॉगिन करने के बाद आपको कास्ट सर्टिफिकेट पर क्लीक करके अपनी सभी डिटेल्स (जो मांगी गयी हो) को भर देनी है |
(ध्यान रहे यदि आप सेंट्रल के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते तो आपको जाति प्रमाण पत्र (ENGLISH) वाले ऑप्शन पर क्लीक करें;और यदि राज्य सरकार वाली जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपको जाति प्रमाण पत्र(HINDI) वाले ऑप्शन पर क्लीक करनी है |)
सभी डिटेल्स भरने के बाद वह आपसे आपकी दस्तावेजों को अपलोड करने को कहेगा | इसके लिए आपको पहले अपनी सभी दस्तावेजों को PDF में बना लेनी है और साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान में रखना होगा की आपके किसी भी दस्तावेज की साइज 50 KB से अधिक न हो अन्यथा आप को दस्तावेज को अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पर सकता है |
डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आपको SUBMIT पर क्लिक कर देनी है | सबमिट पर क्लिक करते ही आपसे कुछ सेवा शुल्क मानेगा जिसे हमें पेमेंट कर देनी है, जो बहुत ही कम होती है |अब आपका आवेदन पूरा हो चूका है |
जाति प्रमाण पत्र को आवेदन करने के बाद कौन कौन सी प्रक्रिया होती है ? Procedure for Caste Certificate
आवेदन करने के पर आपका सर्वप्रथम आवेदन आपके तहसीलदार के पास जाता है | तहसीलदार आपके आवेदन को आपके लेखपाल को फॉरवर्ड कर देता है जो आपके सभी दस्तावेजों की जाँच करता है की आपके द्वारा अपलोड की गयी सभी दस्तावेज सही है की नहीं | सभी दस्तावेजों को जांचने के बाद लेखपाल आपके आवेदन को वापस तहसीलदार को भेज देता है जहा तहसीलदार यदि आपके सभी दस्तावेज सही है तो आपकी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का अप्रूवल दे देते है | इस पूरी प्रक्रिया में 3 से 7 दिन का समय लगता है | अब आप अपनी जाति प्रमाण पत्र को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है |