आज हम जानेंगे की पैन कार्ड क्या है ? पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें , पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पढ़ती है ?

आज के डिजिटल समय में पैन कार्ड सबके पास होना जरुरी है क्योकि पैन कार्ड के बिना हम बहुत सारी ऑनलाइन सुविधाओं के लाभ नहीं भी ले सकते क्योंकि वहा भी हमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है| जैसे मान लीजिए आप ऑनलाइन बैंकिंग करना चाहते है या आप Phonepe ,Gpay,या Paytm जैसे aap का उपयोग करना चाहते है तो आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरुरी है | क्योकि जब KYC वेरिफिकेशन करना होगा तो हमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी |

आज के समय सरकार टेकनोलॉजी के लेकर बहुत ही जगरुक है सरकार हर एक क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगो को टेकनोलॉजी से जोड़ना चाहती है -जैसे आज हम जब चाहते है और जहाँ से चाहते है वहीँ से लोगो को पैसे भेज सकते हैं | कई तरह के डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन बनवा सकते है | इसी कड़ी में हम जानेंगे की पैन कार्ड को भी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|

पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स [Documents required for applying pan card online]

  1. आपके पास पहचान के लिए कोई न कोई प्रमाण पत्र होने चाहिए |  जैसे आधार कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते है |
  2. पते के प्रूफ के लिए आपके पास निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड जैसे प्रमाण पत्र में से कोई न कोई होना ही चाहिए |
  3. डेट ऑफ़ बर्थ के लिए भी अप्प आधार कार्ड ,या 10th की मार्कशीट का  use कर सकते है |
  4. फोटो जो आप अपने पैन कार्ड पर रखना चाहते है वह भी आपके पास होने चाहिए |

पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें  (HOW WE APPLY FOR PAN CARD ONLINE)

  1. पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप NSDL के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ | आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वहाँ जा सकते है | https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
  2. वेबसाइट के होम पेज पर आप जब निचे जायेंगे तो आपको अप्लाई फॉर न्यू पैन कार्ड का ऑप्शन दिखेगा ,जो कुछ निचे दिए गए इमेज की तरह दिखेगा जिसके ड्राप डाउन मेन्यू में आपको इंडीविसुअल वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है |
  1. अब आप सावधानी पूर्वक फॉर्म को भरना शुरू कर सकते है | फॉर्म को भरते समय सबसे पहले आपको AO CODE भरने का ऑप्शन आएगा जिसे आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के  हेल्पलाइन नंबर(18001801961) डायल करके जान सकते है क्योकि AO कोड ही भरने में सबको सबसे जयदे कन्फूशन होती है |
  2. आपके डिटेल्स भरने पर कभी कभी AO CODE खुद ही आ जाती है |
  3. अब आपको सावधानी से अपनी सभी डिटेल्स को भर दें |
  4. डिटेल्स को फील करने के बाद अपने डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें |
  5.   डाक्यूमेंट्स को अपलोड करते ही आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा जहां आपसे 100 से 110 रूपये के बिच पेमेंट्स करने को कहा जायेगा जिसे आपको पेमेंट्स करके सबमिट कर देनी है | 

PAN Card बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • आपके पैन कार्ड को बनकर आने में काम से काम 7 दिनों का समय लगेगा |
  • आपके पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी 4  से 5 दिनों के अंदर आपके ईमेल पर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते है लेकिन आपकी पैन कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्म में होगी जिसे आप जब ओपन करेंगे तो आपसे पॉसवर्ड पूछी जाएगी |
  • आपकी पासवर्ड आपकी डेट ऑफ़ बर्थ होती है |
  • जब आप अपनी पासवर्ड को भरें तो ध्यान दे आपको पासवर्ड भरते समय यह ध्यान देनी है की आपकी पासवर्ड DDMMYYYY के रूप में होती है | जैसे मन लीजिये किसी का DOB 27 नवंबर 2001 है तो जब पासवर्ड भरी जाएँगी तो वहा पर 27112001 लिखनी है दिन और महीना के बीच स्पेस नहीं रखनी है |