निवास प्रमाण पत्र(DOMICILE / Residence CERTIFICATE) क्या है ?
निवास प्रमाण पत्र के लिए ONLINE APPLY कैसे करें ? निवास प्रमाण पत्र कितने दिनों में बनकर आ जाता है ? निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कौन-कौन सी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है ? यदि आप भी इन्ही प्रश्नो के उत्तर खोज रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है | क्योकि आज हम इन्ही सभी प्रश्नो के उत्तर जानेंगे |
निवास प्रमाण पत्र क्या है ?
निवास प्रमाण पत्र सरकार द्वारा दी जाने वाली एक निवास का प्रमाण पत्र है | इसका उपयोग किसी भी सरकारी फॉर्म भरते समय निवास की प्रमाण के रूप में दी जाती है | यह प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी की जाती है | ये हमें स्कूलों में दाखिला लेते समय, छात्रवृति की फॉर्म भरते समय, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में,वोटर कार्ड बनवाने उपयोग किया जाता है | जब भी कोई सरकारी या गैरसरकारी फॉर्म में निवास के लिए प्रूफ मांगी जाती है तो हम वहा पर निवास प्रमाण पत्र का प्रयोग कर सकते है |
निवास प्रमाण पत्र को बनवाने में कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत पड़ती है:-
यदि आप निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है तो आपके पास ये दस्तावेज होने चाहिए क्योकि इन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता आपको फॉर्म अप्लाई करते समय आपको पड़ेंगी |
निवास प्रमाण पत्र बनवाते समय आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए-
1.आधार कार्ड
2.पासपोर्ट साइज फोटो
3.राशन कार्ड /बिजली का बिल
4.सेल्फडिक्लरेशन फॉर्म
निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-
ऑनलाइन आवेदन कारने के इन step को फॉलो करनी है-
1.सबसे पहले आपको अपने राज्य के इ-डिसट्रिक्ट या इ-साथी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जानी है | जैसे यदि आप up से है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी वहाँ जा सकते है |
इ-डिसट्रिक्ट पर जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- https://edistrict.up.gov.in/edistrictup/
लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने ऐसा पेज खुलकर सामने आ जायेगा –
2.अब आपको सिटीजन लॉगिन या इ-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन पर क्लिक करनी है| यदि आपका इ-डिस्ट्रिक्ट पर पहले से लॉगिन नहीं है तो आप सिटीजन लॉगिन पर ही क्लिक करें|
क्लीक करते ही आपके सामने कुछ इस तरह के पेज नजर आएगी |
3.अब आपको मांगी जाने वाली डिटेल्स को सही तरह से भर देनी है | और डिटेल्स भरने के बाद आपको अधिवास / निवास प्रमाण पत्र के लिंक पर क्लिक करें |
4.अब आपको अपनी मांगी जाने वाली सभी जानकारियां (जैसे-नाम ,पता DOB आधार नंबर आदि) सही-सही भर दीजिये |
5.सभी डिटेल्स को सही-सही भरने के बाद आपको अपनी सभी डाक्यूमेंट्स जो ऊपर बताई गयी है,को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बना करके अपलोड कर देनी है | साथ-साथ यह भी ध्यान रखे की आपके किसी भी फाइल की साइज 100 KB से अधिक की न हो अन्यथा वह फाइल अपलोड नही होगी | इसलिए आपको इस बात पर भी ध्यान रखनी है |
6.सभी फाइलो को अपलोड करने के बाद सब्मिट (SUBMIT )पर क्लिक कर दे |
7.क्लिक करने के बाद आपके सामने जो अगला पेज खुलेगा उसमे आपसे रेसिस्टेरशन फि पेमेंट करने को कहेगा जिसे आपको करके सबमिट पर क्लिक कर दे |
यदि आप बाद में पेमेंट करना चाहते है तो आप बाद में भी पेमेंट कर सकते है इसके लिए आप जब भी पेमेंट करना चाहे अपने मोबाइल नंबर मिले रेसिसट्रेशन नंबर से दुबारा लॉगिन करके आप पेमेंट कर सकते है |
पेमेंट करते ही आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है |
अब आपकी निवास प्रमाण पत्र 3 से 10 दिनों के भीतर बनकर आ जाएगी जिससे आप जब चाहे डाउनलोड कर सकते है |
Residence Certificate ke liye OFFLINE आवेदन कैसे करें
यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप ऑफलाइन भी निवास प्रमाण पत्र को बनवा सकते है | इसके लिए आपको अपने नजदीकी तहशील पर जाकर निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए फॉर्म ले लेनी है जो कुछ इस तरह की होगी |
अब आप फॉर्म को सही सही भर करके वही पर जमाँ कर दीजिये|
आपके द्वारा जमा किये गए फॉर्म या ऑनलाइन दी गयी जानकारी को लेखपाल जाँच करके की, आपकी दवरा दी गयी जानकारी सही है की नहि, और उसके बाद लेखपाल आपके आवेदन को तहसीलदार (SDM) को भेज देता है | आपकी सभी जानकारियों के सही होने कि स्थिति में SDM आपके निवास प्रमाण पत्र को जारी कर देता है | इन सभी प्रक्रिया में काम से काम 3 दिन से 21 दिन का समय लग सकता है | लेकिन अवनुमन 7 दिनों के अंदर ही निवास प्रमाण पत्र बनकर आ जाता है
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट जरूर कीजिये और यदि आपको निवास प्रमाण पत्र सम्बंधित कोई डाउट हो तो ओ भी आप कमेंट करके पूछ सकते है |