आज नागपुर में INDIA VS AUSTRALIA के बिच दुशरा T20 मैच खेला जा रहा है।इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिआई टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट गवाकर 90 रन बनाया है।
भारत को इस मैच में मिला 91 रनो का लक्ष्य।
AXAR PATEL के तूफाँन में उड़ा ऑस्ट्रेलिआ
इस मैच के दौरान AXAR PATEL के गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिआइ बल्लेबाज बेबश नजर आए इस मैच के दौरान AXAR PATEL ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। वही बुमराह ने भी 1 विकेट लिए है।
बुमराह की भी हुई वापसी
आपको बतादे की बहुत समय से मैदान से दूर रह रहे बुमराह भी इस मैच में वापसी की है और अपने पहले ही ओवर में आरोन फिंच को बोल्ड मारा कर यह दिखा दिया की भले ही वो मैदान से दूर थे लेकिन काबिलियत में कोई कमी नहीं आयी है।
8 ओवर का ही होगा यह मैच
नागपुर में हो रहे इस मैच को 7:00 PM बजे सुरु होना था लेकिन बारिश के कारण इस मैच को 9:00PM से शुरू किया गया। यह मैच 8 ओवर का ही हो रहा है।