भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को दिया 209 रनो का लक्ष्य ,हार्दिक पंड्या और कएल राहुल ने जड़ा संदर अर्धशतक
india vs australia आज 3 मैचों की शुरुवात कर रहे है। जिसमे आज पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान भारत ने आस्ट्रेलिया को 209 रनो का लक्ष्य दिया है। इस मैच में KL RAHUL और हार्दिक पंड्या ने सानदार अर्धशतक लगाया है। कएल राहुल ने 35 गेंदों में 4 चौको और 3 छक्को की मद्दत से 55 रनो की संदर पारी खेली है। वही हार्दिक पंड्या ने तो इस मैच के दौरान कमाल ही कर दिया है। हार्दिक पंड्या ने इस मैच में 30 गेंदों में 7 चौको और 5 छक्कों की मद्दत से 71 रनो की नाबाद पारी खेली है। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 236.75 रहा।
इस मैच में भारतीय टीम 6 विकेटों के नुकशान पर 208 रन बनाई है। इस मैच में स हार्दिक पंड्या (71), कएल राहुल (55),सूर्यकुमार यादव (46) रन बनाये है।
आपको बता दे की भारत आस्ट्रेलिया के साथ 3 T20 मैचों की श्रृंखला खेलने वाली है जिसमे आज पहला मैच Bindra Stadium, Mohali में खेला जा रहा है।