इंस्टाग्राम पर असली फॉलोवर्स (Real Followers) कैसे बढ़ा सकते हैं ? Instagram pe real followers kaise badhaein ?

दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम काफी popular हो गया है और ऐसे बहुत से Interesting facts about Instagram हैं जो की इसे ख़ास बनाते हैं। आज तक आपको इंस्टाग्राम पर नकली फॉलोवर्स बढ़ाने के बहुत सारे तरीके बताए गए होंगे। आज हम आपको इंस्टाग्राम पर असली फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए (Instagram pe followers kaise badhaye), इसके  तरीके बताएंगे। 

दोस्तों पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है, कि नकली फॉलोवर्स(Fake followers) और असली फॉलोवर्स(Real followers) में फर्क क्या है? नकली फॉलोवर्स बहुत ही जल्दी और बहुत ही ज्यादा संख्या में मिल जाते हैं। पर नकली फॉलोवर्स के कई नुकसान भी हैं।जैसे कि आपकी स्टोरीज पर ना तो वह view आते हैं, ना नकली फॉलोवर्स आपके साथ एंगेज रहते हैं। और उसी जगह असली फॉलोवर्स आपके साथ हमेशा एंगेज रहते हैं। वह टाइम टू टाइम आपकी स्टोरीज पर views भी देते हैं, और आपके द्वारा पोस्ट किए गए पोस्ट पर लाइक भी देते हैं। नकली फॉलोवर्स समय अनुसार कम हो जाते हैं,जबकि असली फॉलोवर्स हमेशा साथ रहते हैं। 

आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे अपने अकाउंट पे असली फॉलोवर्स (Real followers) कैसे बढ़ाएं ?

आज मैं आपको असली फॉलोवर्स बढ़ने के 4 से 5 तरीके बताऊंगा, तो चलिए शुरू करते हैं। 

Read More : Instagram Login Kaise Karein ?

किसी बड़े सेलिब्रिटी (Celibrity) को फॉलो करें

इंस्टाग्राम पर असली फॉलोवर्स (Real followers) बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको :

  • सेटिंग्स में जाकर अपने अकाउंट को प्राइवेट करना है।
  • उसके बाद आपको किसी बहुत ज्यादा फॉलोवर्स वाले सेलिब्रिटी को फॉलो करना है।
  • ध्यान रखें कि आप उस ही सेलिब्रिटी को फॉलो करें जिसके फॉलोवर्स 20 मिलियन के पार हो।
  • जिस भी सेलिब्रिटी को आपने फॉलो किया है उससे लगातार 50 से 60 बार फॉलो करें, उसके बाद अनफॉलो करें, फिर फॉलो – अनफॉलो करें।
  • यह प्रक्रिया 50 से 60 बार करने के बाद आप उस सेलिब्रिटी के फॉलोवर्स में जाकर लगभग 50 से 60 लोगों को फॉलो करें।
  • उसके बाद सेटिंग्स में जाकर अपने अकाउंट को पब्लिक करें।
  • उसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम को रीसेंट टैब्स में जाकर क्लोज ऑल टैब्स करें।
  • या सीधे सब्दो में कहें तो अपना इंस्टा बंद कर के फिर से चालू करें।
  • उसके बाद लगभग 5 मिनट के इंतजार के बाद इंस्टाग्राम को ओपन करें।

आप कुछ ही देर में देखेंगे की धीरे-धीरे आपके फॉलोवर्स बढ़ने शुरू हो जाएंगे। और यह आपके असली फॉलोवर्स होंगे, जो आपके साथ हमेशा जुड़े रहेंगे, जो आपके स्टोरीज पर views भी देंगे। और आपके पोस्ट लाइक भी करेंगे। कुछ देर बाद आपके ऐसे ही बहुत सारे फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे। 

ध्यान रखें कि जब आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी को फॉलो- अनफॉलो (Follow,Unfollow) लगातार कर रहे हो, तो वह प्रक्रिया ज्यादा से ज्यादा 40 से 50 बार करें। इससे ज्यादा करने पर आपको इंस्टाग्राम की तरफ से पॉप नोटिफिकेशन शो हो जाएगा, जिससे आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है। और उसके बाद जब आप उस सेलिब्रिटी के फॉलोवर्स में से किसी 40 – 50 लोगों को जब फॉलो कर रहे हो, तब भी इस बात का ख्याल रखें कि सिर्फ 40 से 50 लोगों को ही फॉलो करें। उससे ज्यादा करने पर फिर पॉप नोटिफिकेटिन शो हो सकता हैं और इससे भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है। 

Instagram pe followers kaise badhaye

तरीका नंबर वन के बाद जो हम आपको दूसरा तरीका बताने वाले हैं, वह भी लगभग कुछ पहले वाले के तरह ही है। 

अपने अकाउंट को प्राइवेट करना (Private Account)

इसमें कुछ इसी तरह हमे पहले अपने अकाउंट को पहले प्राइवेट करना हैं। उसके बाद किसी पॉपुलर सेलिब्रिटी को फॉलो करना है, पर पहले की तरह इसमें उसी सेलिब्रिटी को बार – बार फॉलो या अनफॉलो नहीं करना बल्कि इसमें आपको लगभग ३० या ४० पॉपुलर सेलिब्रिटी जिनके फोल्लोवेर्स ४० मिलियन से पार हो ,उन सबको फॉलो कर लेना।

अब रोजाना उन पॉपुलर  में दो बार याद रखे दिन में सिर्फ दो बार ,फॉलो और अनफॉलो करें। लगातार कुछ दिनों तक ऐसा करने से रोजाना आपके फोल्लोवेर्स बढ़ेंगे और वो सब आपजे असली फोल्लोवेर्स होंगे जो आपके स्टोरीज पे व्यूज भी देंगे और आपके साथ अंगेजेड रहेंगे। 

ये सब आपके असली फोल्लोवेर्स होंगे तो अब आपको इस बात की चिंता नहीं होगी कली कही ये बाद में अपने आप काम न हो जाए तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है ये आपके असली फोल्लोवेर्स ही है और ये हमेशा ऐसे ही रहेंगे। 

इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ने के लिए एप्प (Apps )

Getinsta

यह 2021 का सबसे सम्पूर्ण एप्प है जो की आपको इतने फोल्लोवेर्स देगा की आप हैरान रह जाओगे। ये एप्प बिलकुल आर्गेनिक तरीके से बनाया गया है ,जो आपको असली फोल्लोवेर्स देगा। getinsta की मदद से आप अपने असली फोल्लोवेर्स के साथ आसानी से इंटरैक्ट कर सकते है।

आप उनकी फोटोज वीडियोस को लिखे कर सकते है। जिसके बाद वो आपकी फोटो को लिखे करेंगे और आपके बीच इंटरेक्शन्स बढ़ेंगी। उससे ज्यादा मजेदार बात यह है की आप इससे आसानी से कॉइन कमा सकते हैं ,उसके लिए बस आपको एक दूसरे की पोस्ट्स को लिखे करना हैं। उससे भी मजेदार बात यह है की आप उन कॉइन से अपने फोल्लोवेर्स फ्री में और ज्यादा बढ़ा सकते हैं।  

Getinsta के बारे में कुछ रोचक बातें। 

Getinsta आपको उतने ही फोल्लोवेर्स प्रोवाइड कराएगा जितने से आपका अकाउंट सस्पीशियस न बने और सुरक्षित रहे।

ये अप्प एक्सपर्ट्स के द्वारा बनाया गया है। ये आप आपको इस बात की पूरी गारेंटी देता है की इस आप के उसे से आपके पर्सनल इनफार्मेशन को सुरक्षित रखेगा। 

ये एप्प आपको बहुत ही कम समय में बहुत सारे फोल्लोवेर्स प्रोवाइड कराएगा। 

इस एप्प को बहुत आसानी से एंड्राइड या आईफोन में यूज़ किया जा सकता है। इसको दोनों ही डिवाइस के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

इस एप्प में एड्स नहीं आती। ये ऐड फ्री है। 

Getinsta से followers कैसे बढ़ाएं ?

  • पहले तो इस एप्प को डाउनलोड कर ले। 
  • डाउनलोड होने के बाद getinsta अप्प को खोले और अपना नया अकाउंट बनाये।
  • इंस्टाग्राम की कुछ पोस्ट को लिखे कर जके कुछ  साइंस कमाए 
  • जो कॉइन आपने कमाए हैं उन कॉइन की मदद से आप फोल्लोवेर्स बढ़ाये । 

Instabox 

यह अप्प easygetinsta द्वारा बनाया गया हैं। यह एप्प भी आपको बहुत ही आसानी से असली फोल्लोवेर्स देगी। अगर आप ios प्रेमी हैं तो ये एप्प आपको लाइक्स और फोल्लोवेर्स देने में मद्दद करेगी। यह एप्प भी आपको एक दूसरे की पोस्ट्स को लिखे करने की अनुमति देता हैं।

Instabox की कुछ ख़ास बातें

Instabox  की कुछ ख़ास बातें यह है की यह आपको स्टीकर बनाने का फीचर देता है। इसमें भी सबसे मजेदार बात यह है की यह आपको 100 कोइंस फ्री में देगा।वह भी सिर्फ तब जब आप इसे डाउनलोड करेंगे। आप उस कोइंस की मदद से आसानी से अपने फ़ोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं। 

यहाँ तो बात होती है एप्प्स की मदद से फोल्लोवेर्स बढ़ाना। पर इसके अलावा भी कुछ ऐसे तरीके है जिनसे आप ऑर्गॅनिकली  फोल्लोवेर्स बढ़ा सकते हैं। मैं आपको उन्ही तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ।

आप अपने राज्य के किसी भी पेज को फॉलो करें, और उसके बाद उन्हें अपने अकाउंट को डिस्प्ले करने की रिक्वेस्ट करें। उस पेज में लगभग 50k या उससे ज्यादा फोल्लोवेर्स होने चाहिए। इसके बाद क्या होगा की वो जैसे ही आपके अकाउंट  को अपने स्टोरी या किसी पोस्ट में मेंशन करेंगे ,तो उस पेज को फोल्लोवेर्स के ऊपर  अकाउंट को लेकर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। और लोग आपको ज्यादा से ज्यादा फॉलो करेंगे। ये तरीका थोड़ा सबर रखने वालाहै और इस पर से फोल्लोवेर्स आने के छनके थोड़े से कम ही  होते है। पर इस बात का पूरा भरोसा होता है की जितने भी फोल्लोवेर्स बढ़ते है वो एक दम असली फोल्लोवेर्स  होते हैं।

इसके इलावा आप और भी आर्गेनिक तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की आप अपने दोस्तों को कह के उनकी स्टोरी में अपने अकाउंट को मेंशन करा सकते हैं । ऐसा करने से इंस्टाग्राम को हमारा अकाउंट सबसे ज्यादा  है और वो हमारे पोस्ट के रीच बढ़ा देता हैं जिससे  फोल्लोवेर्स बढ़ने में मदद होती हैं।