भारत में आज जिओ ने 5G को लांच कर दिया है। ऐसा करने से भारत कुछ चुनिंदा देशो की लिस्ट में शामिल हो गया जिनके पास 5जी की सुविधा उपलब्ध है। शुरुवाती दिनों में भारत के 13 शहरो में ही 5G की सुविधा मिलेगी। अगले 1 से 1.5 वर्षो में 5जी सेवाएं पुरे देश में शुरू कर दी जाएगी। 

आपको बता दे की आज यानी 1 अक्टूबर से इंडियन मोबाइल कांग्रेस की शुरुवात दिल्ली के प्रगति मैदान में हुई है ,जहां माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 5G की सौगात देश को समर्पित किया। इस सम्मेलन के दौरान अगल अलग तरह कई नै टेक्नोलॉजी को भी दिखाया गया।

पहले इन शहरो में आएगा 5G

अभी फ़िलहाल जिओ ने देश के अलग अलग 13 सहरो में 5G सेवाओं को शुरू करने की बात की है। पहले चरण में 5जी की सुविधा पाने वाले शहरो में  दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु, चंडीगढ़, चेन्नई, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, जामनगर, लखनऊ और पुणे शामिल है।

4जी से 15 गुना तक तेज होगा 5जी  

5G ; 4G की तुलना में 15 गुना तक तेज हो सकता है। 5जी आने के बाद 2GB की फाइल महज 20 सेकंड के अंदर डाउनलोड हो जाएगी। जहां पहले 4G की लटेंसी 10 सी 100 मिलीसेकंड के आस पास था वह अब घटकर 1 सेकंड से भी कम रह जायेगा जिससे कालिंग में भी कोई दिक्क्त नहीं आएगी  

5जी के आने से देश के कई क्षेत्रो के विकाश में क्रांति आने की सम्भावना भी बढ़ गयी है। एजुकेशन हो या मेडिकल 5जी के कारण अब कई नई नई टेक्नोलॉजी को देखने को मिलने वाला है। यहा तक बताया जा रहा है की 5G की मद्द्त से कोसो दूर बैठे डॉक्टर कहि दूर स्थित मरीज की सरजरी भी कर सकेंगे।