Laptop kaun sa khareedna chahiye ?

क्या आप भी एक अच्छी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और इस कंफ्यूजन में है कि आपको कौन सा लैपटॉप खरीदना चाहिए | आज मै इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि आपको कौन सा लैपटॉप लेना चाहिए। करोना काल में बहुत सारे लोगो को घर से बैठे-बैठे काम करना पर रहा है जिस कारण बहुत से लोग लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, लेकिन उनको यह पता नहीं की है कि उनको किस तरह का लैपटॉप लेना चाहिए।

आज के इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे की हमे किस काम के लिए किस तरह की और कौन कौन सी स्पेसिफिकेशन वाली लैपटॉप लेनी चाहिए। आज हम यह भी जानेंगे की हमें लैपटॉप खरीदने समय किन-किन बातो पर ध्यान रखना चाहिए।

Kaun sa laptop accha rahega ? कौन सा लैपटॉप अच्छा रहेगा ?

लैपटॉप खरीदने से पहले हमें कुछ बातो पर ध्यान देनी चाहिए, जैसे हमको लैपटॉप में क्या-क्या चाहिए क्या हम कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें बैटरी की ज्यादा जरूरत पड़ती है या फिर परफॉरमेंस की| या हमारा काम ऐसा है जिसमे अच्छे डिस्प्ले की बहुत ज्यादे जरूरत पड़ती है।

Budget

लैपटॉप या डेस्कटॉप कुछ भी खरीदने से पहले हमें यह पहले जरूर देख लेनी चाहिए की हमारी बजट कितनी है, क्योकि इसी से ये डिसाइड होती है की हम किस स्पेसिफिकेशन की लैपटॉप खरीद सकते है।

दूसरी चीज यह ही की आपको क्लियर पता होनी चाहिए वह कि आप किस प्लेटफार्म पर काम करना चाहते हैं। आप विंडो पर कंफर्टेबल है या आईओएस पे।

Performance

किसी भी लैपटॉप की सबसे जो जरुरी चीज जो होती है वह है इसकी परफॉरमेंस। यदि  अगर कोई ऐसा है जिसको ऑनलाइन क्लासेस लगनी है या आपको नार्मल उसेस करनी जैसे किसी को ऑफिस में छोटी मोटि कामो के लिए लैपटॉप लेना चाहते है जिसमे प्रोसेस्सर पर बहुत ज्यादे लोड नहीं पड़ती है तो आप intel i3 के साथ जा सकते है। अगर की को गेमिंग करनी है या 4k विडिओ एडिटिंग करनी है तो आपको अच्छी प्रोसेस्सर की जरूरत पड़ेगी इसलिए आपको intel या राइजोंन के लेटेस्ट चिपसेट के तरफ जा सकते है। अगर आपको हैवी कोडिंग करनी पड़ती है तो भी आप intel के i5 के तरफ जा सकते है।

Form factor

किसी भी लैपटॉप को खरीदने में पहले हमको इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि हम को किस स्क्रीन साइज का लैपटॉप खरीदना है जैसे आप नॉर्मल सी कोई ऑफिस का काम करने वाले हैं तो आपके लिए 13 से 14 इंच वाली लैपटॉप बहुत अच्छा रहेगा, अगर आप गेमिंग करना चाहते हैं या वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए आपके लिए बड़े साइज का लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि अच्छे गेमिंग या अच्छेी एडिटिंग के लिए आपके स्क्रीन की साइज बड़ा होना चाहिए।

Display

डिस्प्ले की बात कर ही रहे हैं तो हमें यह भी समझ लेना चाहिए कि यदि आप बहुत ज्यादा मल्टीमीडिया का उपयोग नहीं करते हैं तो आपको अच्छी रिफ्रेश रेट या अच्छी रिजोलुशन के तरफ नहीं जाना चाहिए क्योंकी इन सब के बढने के कारण लैपटॉप की प्राइस भी बढ़ जाती है जो लोग वीडियो एडिटिंग या फोटो सॉफ्ट जैसी एप्लीकेशन का यूज़ करने के लिए लैपटॉप ले रहे है तो अप्प ऐसी लैपटॉप ले जिसके डिस्प्ले की कलर एक्यूरेसी अच्छी होनी चाहिए। कलर एक्यूरेसी की बात करे तो आप के डिस्प्ले की कलर एक्यूरेसी 90% से 95% होनी ही चाहिए।

Ram

नार्मल यूजेज करने वालो को कम से कम 4gb की राम वाली लैपटॉप खरीदनी ही चाहिए। क्योकि इससे कम रैम के लैपटॉप में अप्पको काफी दिक्तो का सामना करना पड़ेगा | आप हलकी फुलकी गेमिंग भी नहीं कर पाएंगे। जिन लोगो को हैवी यूजेस के लिए लैपटॉप चाहिए तो उनको काम से काम 8gb रैम या 16gb रैम वाली ही लैपटॉप खरीदनी चाहिए क्योकि राम जितना ही ज्यादे होगी आप उतनी ज्यादे एप्लीकेशन को एक साथ प्रयोग में ला सकते है।

Camera

आज इस समय हर कोई घर बैठे काम कर रहा है इसलिए सबको ऑनलाइन मीटिंग लेने पड़ते हैं अगर कोई स्टूडेंट है तो उनको ऑनलाइन क्लासेज लेनी पड़ती है|  इसलिए वेबकैम होना बहुत जरूरी हो जाता है और हमको यह भी ध्यान देना चाहिए कि वेबकेम की क्वालिटी भी अच्छी ही हो।

Build quality

अक्सर लोग लैपटॉप के बिल्ट क्वालिटी के तरफ ज्यादे ध्यान नहीं देते है लेकिन यह  एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है लैपटॉप की बिल्ड क्वालिटी कैसी है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है की गलती से कही लैपटॉप के गिर जाने पर इसकी प्लास्टिक निकल जति और कभी कभी इसके पोर्ट भी काम नहीं करते।

Connectivity

यदि आपको हर समय इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रहना है तो आपको इनबिल्ट 4G कनेक्टिविटी जैसे लैपटॉप की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देनी चाहिए अगर आपको हर समय इंटरनेट से  जुड़े रहने की जरूरत पड़ती है तो आप ऐसे  तरफ देख सकते है जो 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते है।

Storage

लैपटॉप लेते समय आपको यह भी देख लेना चाहिए की आपके लिए कितनी GB की स्टोरेज सही रहेगी | अगर आपको बहुत जयादे स्टोरेज की जरूरत नहीं है तो 256 GB या 512 GB स्टोरेज काफी है। मै आपको 128 GB स्टोरेज के लिए रेकमेंडेड नहीं करूँगा क्योकि अब यह आगे चलकर आपके लिए काम पड़ जाएगी,और अब लगभग किसी भी नये लैपटॉप्स इतनी कम स्टोरेज नहीं आ रही है |

HDD या SSD

HDD स्टोरेज टाइप SSD स्टोरेज टाइप से बहुत स्लो होता है और यही कारण है की अधिकतम लोग SSD स्टोरेज लेने की ही कोशिश करते है | लेकिन हमारे लिए दिक्क्त की बात यह है की SSD स्टोरेज टाइप HDD की तुलना में बहुत ही महंगा होता है। SSD, HDD के मुकाबले फ़ास्ट होने के साथ ही साथ ज्यादे टिकाऊ होता है क्योकि HDD स्टोरेज में डिस्क ड्राइवर लगी होती है जो गिर जाने या किसी दूसरे कारणों से खराब हो जाती है जबकि SSD में ऐसा कोई भी दिक्क्त नहीं होती है।

आपको भी लैपटॉप लेते समय यह कोसिस करनी चाहिए की जो आप लैपटॉप लेंना चाहते है उसमे कम से कम 128 GB की SSD स्टोरेज हो ही। जिससे आप अपने WINDOW को इसी में इनस्टॉल कर सके जिससे आपकी लैपटॉप फ़ास्ट ओपन होगी और किसी भी APP को ओपन होने में  ज्यादे समय नहीं लगती है। जिन लोगो को लैपटॉप हैवी यूजेज के लिए चाहिए उनको तो SSD के तरफ ही जानी चाहिए।

Keypad Light

आज कल के लैपटॉप में कीपैड लाइट भी आ रही है। जिसका सबसे बड़ी फायदा रात में या कम लाइट में होता अगर आप लैपटॉप लेना ही चाहते है तो इस पर भी ध्यान दे क्योकि आपके लिए रात में काम करते वक्त ये  बहुत मदतगार साबित होगा | इसलिए आपको कोशिस करनी चाहिए की आपके लापटॉप में कीपैड लाइट भी हो। कीपैड लाइट के फायदे तो है लेकिन यह भी ध्यान रखे इससे लैपटॉप की प्राइस पर इम्पैक्ट भी पड़ेगा। अगर आपको रात के समय या ऐसे जगह पर जहाँ कम रौशनी है पर, काम नहीं करनी है तो आपको बिना कीपैड लाइट वाली ही लैपटॉप लेनी चाहिए। 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में हमने यह जानने की कोशिश की किस काम के लिए हमें किस स्पेसिफिकेशन की लैपटॉप लेनी चाहिए।मुख्या तौर पे यह इसी बात पे निर्भर करेगा की आपके पास budget कितना है और आप किस तरह का काम करना चाहते है। फिर भी आपको किसी प्रकार का कोई डाउट रह गया है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।