नमस्कार दोस्तों, आज हम लोग जानेंगे की कैसे पिकेशो (Picasso) एप को कंप्यूटर या लैपटॉप में डाउनलोड करें ताकि आप लाइव टीवी का मजा ले सकें।
- Pickashow app क्या है ?
- क्या पिकासो लीगल एप है ? ( Is picasso legal app)
- Pickashow जैसे एप पैसा कैसे कमाते हैं ?
- Pickashow ऐप स्पेसिफिकेशंस & बेनिफिट्स
- क्या pickashow ऐप स्लो इंटरनेट पे काम करेगा ?
- Picashow लैपटॉप/कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें ?
- क्या होता है emulator और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?
- Picasso app movie download for pc
- Pickashow apk एप डाउनलोड
Pickashow app क्या है ?
Pickashow एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए किया जाता है वो भी बिलकुल मुफ्त । भारत में पिकाशो का मुख्य तौर पे ipl ya क्रिकेट मैच देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इसके अलावा फ्री में आईपीएल देखने के लिए लोगों के पास कोई विकल्प नही है। उन्हें या तो Hotstar, या sony liv का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है जो की काफी महंगा होता है ।
क्या पिकासो लीगल एप है ? ( Is picasso legal app)
नहीं, pickashow जैसे एप illegal app है,लेकिन अधिक डिमांड और इन ऐप्स के जरिए पैसा कमाना एक बड़ा कारण बन चुका जिस वजह से ओरिजिनल ब्रॉडकास्टर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है । नियम के अनुसार ये कानून जुर्म है, और इसकी कड़ी सजा है लेकिन टेक्नोलॉजी का दुरुपोग करके लोग इससे बच जाते हैं और ब्रॉडकास्टर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।
Pickashow जैसे एप पैसा कैसे कमाते हैं ?
आम तौर पे ये ऐप तब तक कोई पैसा नहीं कमा पाते जब तक इन apps को बहुत ज्यादा लोगों ने इंस्टाल न किया हो। जब लाखों लोग इन apps ka इस्तेमाल करने लगते हैं तो इन एप के मालिकों को भूत सारे विज्ञापन प्रदाता मिल जाते हैं जो इनसे खुद कॉन्टैक्ट करते हैं, और उनका एक प्रचार करने के एवज में ये लोग लाखों रुपए चार्ज करते हैं जिससे इन्हें मोटी कमाई होती है ।
लेकिन कहा जाता है न की हर चोर एक न एक दिन पकड़ा ही जाता है, उसी प्रकार ये लोग भी भारत सरकार की IT टीम और साइबर सेल से ज्यादा दिन तक नहीं छुप पाते और खूब होशियारी और चालाकी होने। के बावजूद एक न एक दिन ये लोग पकड़े ही जाते हैं जिसके बाद इनकी खूब खातिरदारी की जाती है ।
Pickashow ऐप स्पेसिफिकेशंस & बेनिफिट्स
- Pickashow एप को आप किसी भी स्मार्टफोन और एंड्रॉयड emulator में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Pickashow ऐप बिलकुल मुफ्त है और आसानी से इंटरनेट पे उपलब्ध है ।
- Pickashow ऐप पे 400 से अधिक टीवी चैनल्स और लाइव टीवी प्रोग्राम उपलब्ध है जिन्हे आप अलग अलग वीडियो क्वालिटी में देख सकते हैं।
क्या pickashow ऐप स्लो इंटरनेट पे काम करेगा ?
Pickashow ऐप में कुछ ऐसे फीचर्स है जो इसे बेहद खास बनाते हैं, जब कभी आपका इंटरनेट स्पीड स्लो होगा pickashow अपने आप वीडियो रेजोल्यूशन को कम कर देगा और आपकी वीडियो बिना रुके चलती रहेगी।
Picashow लैपटॉप/कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें ?
दोस्तों pickashow एक एंड्रॉयड एप है और कंपनी द्वारा लैपटॉप या कंप्यूटर के लिए कोई सॉफ्टवेयर नहीं बनाया गया लेकिन इसके लिए एक उपाय है । तो चलिए आपको बताते है इस प्रोसेस के बारे में ।
Pickashow एप को लैपटॉप में चलने के लिए सबसे पहले आपको nox emulator ya bluestacks emulator डाउनलोड करना होगा ।
Read More : Photoshop Kaise Download Karein In Hindi
क्या होता है emulator और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?
Emulator एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होता है जो कंप्यूटर या लैपटॉप में एक एंड्रॉयड फोन की तरह काम करता है और इसमें आप कोई भी एंड्रॉयड एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। Emulator डाउनलोड करने का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा, इसे अपने कंप्यूटर में क्लिक कर के डाउनलोड करें और इंस्टाल कर लें।
Emulator official website link
Picasso app movie download for pc
- Emulator डाउनलोड होने दें।
- Emulator डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टाल कर लें।
- Emulator इंस्टाल करने के बाद उसे ओपन कर लें।
- ओपन करने के बाद आपको उसमे pickashow एप्लीकेशन डाउनोड कर लें।
- Pickashow डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टाल कर लें।
- अब एक बार emulator को क्लोज कर लें।
- Emulator क्लोज करने के बाद अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को एक बार रिस्टार्ट करें ।
- Emulator ओपन करें।
- Pickashow एप को ओपन करें और अपना पसंदीदा मूवी या स्पोर्ट्स एंजॉय करें।
Pickashow apk एप डाउनलोड
Pickashow एप ऐप डाउनलोड करना गलत है और हम इसका बिलकुल भी समर्थन नहीं करते लेकिन फिर भी यदि आपको किसी कारण वश इसकी जरूरत है तो हम इसका समाधान आपको दे सकते हैं। Pickashow डाउनलोड करने के लिए pickashow apk download पे क्लिक करें और आगे की प्रोसेस को फॉलो करें ।
क्या pickashow एप इस्तेमाल करना सही है ?
हम पायरेसी का सख्त विरोध करते हैं और कभी भी किसी को पायरेसी की सलाह नहीं देते, यह आर्टिकल सिर्फ इन्फॉर्मेशन के लिए है ।
क्या सरकार इन सॉफ्टवेयर को बंद करने के लिए कुछ कर रही है ?
सरकार द्वारा नियमित रूप से इस तरह के सॉफ्टवेयर पे बन लगाया जाता है और इन एप के सर्वर्स को ब्लॉक कर दिया जाता है लेकिन उन्नत तकनीक और एडवांस तरीकों की मदद से ये अपना बिजनेस बढ़ते रहते हैं।
क्या pickashow use करने पे मुझे कोई सजा हो सकती है ?
कानूनन देखा जाए तो ऐसा संभव है लेकिन यूजर्स की तादाद करोड़ों में होने के चलते सरकार द्वारा ऐसा कर पाना लगभग असम्भव है, इसलिए कानूनन इस ऐप को इस्तेमाल करना जुर्म है परंतु वर्तमान न्याय व्यवस्था के अनुसार आपको कोई सजा नहीं होनी चाहिए।
Pickashow ऐप में क्या क्या देख सकते हैं ?
आप pickashow एप में हर तरह की लाइव टीवी फ्री में देख सकते हैं, जैसे टीवी शो,रियलिटी शो, लाइव क्रिकेट मैच इत्यादि।
Pikashow जैसे और कौन कौन से ऐप हैं?
Pickashow जैसे और भी कई सारे ऐप्स आए और बंद हो गए, जैसे थोप टीवी,होटस्टार मोडेड इत्यादि।
क्या pickashow भी थोप टीवी को तरह भी कभी न कभी बंद हो जाएगा ?
जी हां, बिलकुल, निश्चित तौर पर pickashow भी बाकी ऐप्स की तरह जल्द ही बन हो जाएगा।