NEET-UG RESULT 2022: हरियाणा की "तनिष्का "ने प्रथम स्थान लेकर फहराया परचम।
NEET-UG RESULT 2022: हरियाणा की “तनिष्का “ने प्रथम स्थान लेकर फहराया परचम।

NEET-UG RESULT 2022

जिस तरह इस साल कामनवेल्थ गेम्स में भारत की बेटियों का बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है दूसरी तरफ NEET-UG RESULT 2022 में हरियाणा की “तनिष्का “ने प्रथम स्थान लाकर फहराया परचम। हरियाणा के नारनोल की रहने वाली तनिष्का ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में 715 /720 अंक लेकर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया है। हरियाणा की इस बेटी को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 9 सितम्बर दिन शुक्रवार को बधाई देते हुए कहा की आज तनिष्का ने नीट -यूजी के प्रवेश परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान ला के पुरे हरियाणा को गौरवंकित कर दिया है ,और बाकी बेटियों को भी पढाई में मेहनत करने के लिए प्रोत्शाहित किया है।

 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने तनिष्क और उसके माता पिता से हुई फ़ोन पर बात को ट्विटर पार पोस्ट किया है जिसमे तनिष्क और उसके परिवार से हुई बातचीत सामने आती है।

तनिष्क का कहना है की अब वह दिल्ली के एम्स में दाखिला लेंगी। तनिष्क के माता पिता शिक्षक है। तनिष्का ने दसवीं की पढाई निकेतन स्कूल से की और ग्यारहवीं और बारहवीं की पढाई कोटा से की।

तनिष्का का कहना है की वो दिल्ली के एम्स में दाखिला लेने के सपने के साथ कोटा गई टी और आज ये सपना पूरा हो गया है।   तनिष्का एक बहुत ही होनहार विद्यार्थी रही है। तनिष्का ने बारहवीं में 98.6 और दसवीं में 96.4 अंक प्राप्त किये थे। और इसी के साथ मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भी श्रेष्ठ अंक लेकर अपने माता पिता और देश का नाम रोशन कर दिया। 

क्या होती है नीट की परीक्षा

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET), पूर्व में अखिल भारतीय प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी), भारतीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों के लिए योग्यता परीक्षा है। यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है।