क्या ओमीक्रॉन लाएगा फिर से ‘कोरोना तूफान’

भारत में अभी(पोस्ट लिखने) तक ओमीक्रॉन के 3600 से अधिक मामले सामने आ चुके है | जिनमे से लगभग 750 से अधिक मामले केवल महाराष्ट्र से ही सामने आये है | और अगर कोरोना केस की बात करें तो आज एक दिन में 1.6 लाख मामले सामने आये है।

ओमीक्रॉन क्या है?

24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन  वेरिएंट का पहला केस सामने आया था और 27 नवंबर को WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न घोषित कर दिया था | ओमीक्रॉन  कोरोना की सबसे नयी वेरिएंट है देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन  के मामले बढ़ते ही जा रहे है | जिससे भारत के हर राज्य की सरकारे पूरी तरह अलर्ट है | सभी कोरोना के इस वेरिएंट को लेकर बहुत सतर्क है और पूरी तरह से सावधानी भी बरत रहें है | इस समय भारत ही नहीं विश्व के सभी देश भी ओमीक्रॉन  को लेकर बहुत चिंतित है क्योंकी इस वेरिएंट के फैलने की दर हाल ही में फैलने वाले कोरोना वेरिएंट(डेल्टा) से भी लगभग तीन गुनी है | अगर इस रफ़्तार से कोई भी वायरस फैलता है तो डरने की बात तो है ही साथ ही साथ सतर्कता बरतने की भी बहुत जरूरत है | इस समय भारत मे ओमीक्रॉन  के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र और दिल्ली जैसी राज्यों में मील रही है | इसको देखते हुए कई राज्य सरकारे नाईट कर्फ्यू लगाने पर बिचार कर रही है, जबकि गुजरात जैसे राज्यों में कई जगह नाईट कर्फ्यू लग भी चुकी है |

मुंबई में धारा 144 लागु

ओमीक्रॉन  के खतरे को देखते हुए मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने महाराष्ट्र में 31 दिसंबर के मध्यरात्रि तक धारा 144 लागु कर दिया है और साथ ही साथ यह निर्देश दिया गया है की क्रिसमस और नए वर्ष जैसे अवसर पर पार्टियों में जाने से बचे | इस दौरान समुद्री बीचो पर या पर्यटन स्थलों जैसे जगहों पर पार्टिया करने की अनुमति  किसी को भी नहीं होगी | यदि कोई भी इनका उल्लंघन करता है तो उनपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी|

दिल्ली में ओमीक्रॉन की दहशत :-

इस बार दिल्ली में क्रिसमस और नए वर्ष की रौनक कोरोना के कारण फिर से कम रहने वाली है क्योकि दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए है | अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली में प्रतिदिन केस 50 से भी निचे हो गया था लेकिन ये आकड़े अब बढ़ने शुरू हो गए है अब यह आकड़ा 100 के ऊपर पहुंच गया है | कोरोना मामलो में हो रहे इस इजाफे को देखते हुए DDMA ने दिल्ली में क्रिसमस और नए साल पर होने वालो जश्नों पर पबंधिया लगा दी है ताकि की भीड़  कम से कम इकठ्ठी हो |DDMA ने अपने आदेश में यह भी कहा है की DM और DCP अपने-अपने इलाको में यह सुनिश्चित करेंगे की जश्न को लेकर कही भी भीड़ इकठ्ठी न हो | यह भी निर्देश दिया गया है की सभी दुकाने/ऑफिस NO MASK NO ENTRY  की पॉलिसी पर ज्यादा जोर दे |

डराने वाली है WHO की चेतावनी :-

Omnicron in india

WHO के अनुशार ओमीक्रॉन  वेरिएंट बहुत ही तेजी से फैल रहा है | ओमीक्रॉन कोरोना के सबसे पहले मामले से लगभग 318% ज्यादे तेजी के साथ फ़ैल रहा है | इसकी फैलने की रफ़्तार की अन्दाजा इसी से लग जाती है की हर 2 से 3 दिनों में कोरोना(ओमीक्रॉन) के केस दोगुने हो रहें है, जैसे यदि किसी एरिया में कोरोना के केस 10 है तो इसको दुगुने (20) होने में मात्र 2 से 3 दिनों का ही समय लगेगा | ओमीक्रॉन  के बारें में ज्यादे डाटा न होने के कारण अबतक यह पता नहीं चल पाया है की इसपर वैक्सीन कितने कारगर है | और है भी की नहीं | अभी भी इसपर शोध किया जा रहा है की कोरोना के अन्य वेरिएंट से यह कितना खतरनाक है | अभी तक हुए शोध से केवल यही पता चल पाया है की इसके फैलने की रफ़्तार अन्य सभी वेरिएंट से बहुत ही अधिक है जो की बहुत ही चिंता की विषय बानी हुई है इसलिए WHO ने सभी देशो को सतर्क किया है की ओमीक्रॉन वेरिएंट से सावधानी बरते अन्यथा यदि ऐसी ही लापरवाही करते रहें तो ओमीक्रॉन  वेरिएंट के कारण कोरोना की अगली लहर आने से कोई भी नहीं रोक सकता है, जो किसी भी देश के लिए सही नहीं है | राहत की एक बात यह है की ओमीक्रॉन  के किसी भी केस में गंभीर लक्षण देखने को नही मिले है इसलिए सभी देश इसकी डिटेल जानकारी का इंतजार कर रहें है |

क्यों खतरनाक है ओमीक्रॉन :-

ओमीक्रॉन  को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है जैसे-जैसे ओमीक्रॉन  के बारे में जानकारिया मिलती जा रही है वैसे-वैसे विश्व के सभी देशो की चिंता भी बढ़ती जा रही है | दुनिया के कई देश इसको लेकर चेतावनियां भी दे रहें है हाल ही में WHO द्वारा दी गयी चेतावनी में कहा गया है की ओमीक्रॉन वेरिएंट हाल फिलहाल में ही कोरोना की दूसरी लहर लाने वाले डेल्टा वेरिएंट से कम खतरनाक नहीं है | जो लोग कोरोना के दोनों वैक्सीन लगवा लिए है या कोरोना से रिकवर हो चुके है उनको भी ओमीक्रॉन  से खतरा है |

क्या ओमीक्रॉन  को रोक पायेगा बूस्टर डोज़ :-

पहले तो यह समझ लेते है की बूस्टर डोज क्या है -बूस्टर डोज किसी भी वैक्सीन की वह डोज होती है जो किसी भी रोगाणु या विषाणु से लड़ने में हमारी प्रतिरोधक क्षमता की मदत करता है और उसे मजबूत बनाता है | बूस्टर डोज हमारे शरीर में और अधिक मात्रा में एंटीबाडी का निर्माण करते हुए हमारी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है | यह डोज उसी कम्पनी का भी हो सकता है जिसे अपने पहले वैक्सीन लगवाया हो |

दुनिया के 35 से ज्यादे देशो में बूस्टर डोज दी जा रही है फिर भी भारत में यह कन्फूशन बना हुआ है की बूस्टर डोज लगायी जाये या नहीं | पहले WHO के चीफ ने भी बूस्टर डोज को अमिर देशो का दिखावा बताया था,पर अब उन्होंने ही अपने एक इंटरव्यू में यह कहा है की अब यह साफ  है की  बूस्टर डोज को लगवान बहुत ही जरुरी है,क्योकि इसके लग जाने के बाद कोविड संक्रमित मरीज को अस्पताल में एडमिट करने जैसी हालत आने की संभावनाए कम हो जाती है | हालाँकि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशो में बूस्टर डोज दी जा रही है फिर भी ओमीक्रॉन  ने इन देशो में आफत मचा रही है,सिर्फ अमेरिका में ही केवल एक ही हफ्तों में 6 लाख से अधिक के मामले सामने आये है |

अगर अब भी हम कोरोना को लेकर सतर्क नहीं हुए तो कोरोना की तीसरी लहर आने से कोई नहीं रोक सकता | इसलिए जब भी घर से निकले मास्क का प्रयोग जरूर करें , यदि बहुत जरुरी न हो तो घर से न निकले और वैक्सीन जरूर लगवाए | यदि आपके घर के पास कोई ऐसा भी है जो अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाया है तो उसको भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें |