PM CARES FUND : भारतीय सरकार ने रतन टाटा जी को किया ट्रस्टी नियुक्त
हाल ही में उद्योगपति रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस और पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर करिया मुंडा को PM CARES FUND के ट्रस्टी के रूप में नामित किया गया है।
PM CARES FUND: सरकार ने उद्योगपति रतन टाटा को ट्रस्टी नियुक्त किया।
प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, उद्योगपति रतन टाटा, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश केटी थॉमस और पूर्व डिप्टी लोकसभा स्पीकर करिया मुंडा PM CARES FUND के ट्रस्टी होंगे । प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयोजित PM CARES FUND के न्यासी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल थे।
अमित शाह और सीतारमण दोनो ही है पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी
शाह और सीतारमण दोनों ही शुरु से पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं। हालिया बैठक के दौरान, रतन टाटा, चेयरमैन एमेरिटस, जस्टिस केटी थॉमस, पूर्व एससी जज करिया मुंडा और पूर्व डिप्टी स्पीकर को PM CARES FUND के नए नामित ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया।
PM CARES FUND: अभी और लोगो को शामिल करना बाकि
पीएमओ से मिली सुचना के अनुसार सलाहकार बोर्ड के गठन के लिए और भी कई लोगो को शामिल करना अभी भी बाकि है इसमें कुछ लोगो के नाम सामने भी आ रहे है। ऐसा बताया जा रहा है की भारत के पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि ; इंफोसिस फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति जी और टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक और इंडिकॉर्प्स और पीरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह जी जैसे बड़े बड़े नाम सामने आ रहे है।
क्या है PM CARES FUND
पीएम केयर्स फंड कोविड-19 महामारी के दौरान बनाया गया एक फण्ड है । इस फंड का प्राथमिक उद्देश्य किसी भी तरह की आपात स्थिति या संकट की स्थिति से निपटना में आर्थिक सहायता प्रदान करना है। जैसे कि किसी महामारी से उत्पन्न और प्रभावित व्यक्तियों को राहत प्रदान करना। फंड्स में पूरी तरह से योगदान देना पूरी तरह से लोगो की अपनी मर्जी होती है इसपर किसी का भी नियंत्रण या दबाव नहीं है ,और न इस फण्ड के लिए भारतीय साकार द्वारा कोई बजट नियुक्त किया जाता है।