आज REALME GT NEO 3T लांच हो गया है। यह स्मार्टफोन 23 सितम्बर को खरीद के ले लिए उपलब्ध हो जायेगा, और ऑफर के साथ महज 22,999 में इसे खरीद सकते है।
ऐसा REALME का कहना है की यह अपने रेंज में सबसे तेज चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होने वाला है। सबसे अच्छी बात यह है की यह UNDER 30000 के अंदर आता है।
REALME GT NEO 3T की खुबिया :
अगर REALME GT NEO 3T की स्पेसिफिकेशन की बात की जाय तो यह फ़ोन क़्वालकम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आता है।जो की एक 5G प्रोसेस्सर है।
यह 6.62 इंच की एक amoled डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका पिक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। यह डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 360 Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। ओवरआल बात करें तो यह एक बहुत ही अच्छी डिस्प्ले के साथ आता है।
CAMERA: इसमें मुख्य कैमरा 64MP का है जबकि,8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का माइक्रो सेंसर लगे हुए है। आगे के तरफ इसमें 16MP का कैमरा लगा है।
बैटरी कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 500 MAH की बैटरी लगी हुई है जो 80W की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
बिल्ड क़्वालिटी की बात करें तो realme gt neo 3t के पीछे के तरफ पॉलीकार्बोनेट बॉडी और पॉलीकार्बोनेट फ्रेम लगा हुआ है।
यह फ़ोन IN DISPLAY फिंगर प्रिंट सिक्योर्टी के साथ आता है।
स्टोरेज और रैम : यह फ़ोन 3 अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 6GB RAM 128GB STORAGE, 8GB RAM 128GB STORAGE और 8GB RAM 256GB STORAGE के साथ आता है।
PRICE : 6GB RAM 128GB STORAGE 29999
6GB RAM 128GB STORAGE 31999
6GB RAM 128GB STORAGE 39999