SAMSUNG ने अपने A सीरीज के फ़ोन A32 के प्राइस में भारी मात्रा में कटौती की है। SAMSUNG GALAXY A32 के प्राइस में सैमसंग ने इस मोबाइल के लांच होने के लगभग एक साल बाद कटौती की है जोकि लगभग 4750 रूपये के आस पास है ।
आपको बता दे की SAMSUNG की A सीरीज के फ़ोन मिडरेंज या अपर मिडरैंगे के होते है।जो लगभग 25 से 35 हजार के रेंज के अंदर आते है।
SAMSUNG ने जब इस फ़ोन को लांच किया था तब इसकी प्राइस लगभग 23500 के आस पास की थी जो अब ऐमज़ॉन पर 18750 रूपये में देखने को मिल रहा है। जो इसके 8GB रैम 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस है।
सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी A32 के प्राइस पर कुल 4750 रूपये की कटौती की है। यह कन्फर्म नहीं हो पाया है की यह कटौती हमेशा के लिए है या कुछ ही समय के लिए है। क्यूंकि अमेज़न और फ्लिपकार्ट के फेस्टिवल सेल आने वाले है।
दो वेरिएंट में आता है SAMSUNG GALAXY A32
SAMSUNG GALAXY A32 दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है 6GB RAM + 128GB STORAGE और 8GB RAM + 128GB STORAGE । हालाँकि सैमसंग ने 6GB RAM + 128GB STORAGE वाले वेरिएंट के कीमतों में कोई कटौती नहीं की है।
SAMSUNG GALAXY A32 की SPECIFICATIONS
यह एक 4G स्मार्ट फोन है जो मीडिआटेक के G80 प्रोसेसर के साथ आता है। SAMSUNG GALAXY A32 के पिछले हिस्से पे 4 कैमरे लगे हुए है। जिसमे मुख्य कैमरा 64MP का है ,8MP का अल्ट्रा वाइड ,5MP का डेप्थ और 5MP का माइक्रो सेंसर लगे हुए है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल बैंड WIFI का सपोर्ट आता है। SAMSUNG GALAXY A32 में 5000MH की बैटरी आती है और ये फ़ोन 15 वाट का चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।
अन्य फीचर की बात करें तो इसमें LPDDR4X RAM टाइप के साथ EMC टाइप स्टोरेज को सपोर्ट करता है जो की इस प्राइस के लिए थोड़ा डाउन ग्रैड लगता है। इसमें वाइड वाइन L1 ,और NFC का भी सपोर्ट है।
यदि आप यह फ़ोन खरीदना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक कर, कर सकते है।
जिन लोगो को एक 5G फ़ोन चाहिए उनके लिए यह फ़ोन नही है क्योकि यह एक 4G सपोर्टेड फ़ोन है। इसमें एक कमी यह भी है की इस प्राइस रेंज पर इससे अच्छे प्रोसेसर उपलब्ध है जो और अधिक फ़ास्ट चार्जिंग(15W की तुलना में) सपोर्ट करते है।