स्टार हेल्थ इन्शुरन्स लिमिटेड कम्पनी की स्थापना २००६ में हुई थी. स्टार हेल्थ & अलाइड इन्शुरन्स कंपनी लिमिटेड प्राइवेट सेक्टर की अग्रणी हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी है , जिसका मार्किट शेयर २०२१ में १५.८ प्रतिशत रहा |
कंपनी प्राथमिक तौर पे रिटेल हेल्थ और ग्रुप हेल्थ सेक्टर में डील करती है जिसका कंपनी के कुल गुप में ८९.३ प्रतिशत और १०.७ % प्रतिशत हिस्सेदारी रही |

कंपनी मुख्या तौर पर एजेंट्स के द्वारा पालिसी बांटती है और साथ ही कॉर्पोरेट एजेंट बैंक्स और अन्य कॉर्पोरेट एजेंट्स के द्वारा भी बांटती है | रिकार्ड्स के अनुसार ३१ सितम्बर २०२१ तक कंपनी के पास कुल ७७९ हेल्थ इन्शुरन्स ब्रांचे है जो की २५ राज्यों और ५ केंद्र शाषित प्रदेशों में फैले हुए हैं। स्टार हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी ने भारत के सबसे बड़े हेल्थ इन्शुरन्स अस्पतालों का समूह बनाया है जिनमे कुल ११७७८ अस्पताल शामिल हैं |

Star Health Insurance IPO विशेषताएं :

  • भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट हेल्थ इन्शुरन्स कंपनी
  • हेल्थ इंडस्ट्री में सबसे बड़ा नेटवर्क |
  • सबसे अलग सेवाएं एवं उत्पाद जो की इंडस्ट्री में सबसे अलग एवं नवीनतम हैं |
  • मजबूत रिस्क मैनेजमेंट प्रणाली जो की सेवा में सर्वश्रेठ हैं |