दुबई ने रोका भारत का गेहूं निर्यात !
दुबई ने हाल ही में भारत द्वारा "गेहूं निर्यात बन " पर प्रतिक्रिया देते हुए गेहूं निर्यात को बन कर दिया है।
बताते चलें की ये फैसला ऐसे समय में आया है जब भारत ने गेहूं निर्यात पर बन लगा दिया है।
भारत दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक देश है।
रूस यूक्रैन युद्ध को देखते हुए भारत ने यह अहम् फैसला उठाया है।
दुबई ने भारत के इस फैसले का समर्थन किया है।
दुबई ने ऐलान कियाहै की वह भारत से आयात किए गए गेहूं को निर्यात नहीं करेगा और ....
और इस गेहूं का इस्तेमाल सिर्फ अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ही करेगा।
दुबई के इस फैसले से द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूती मिलेगा।