Wynk Music app kya hai ?
हैलो दोस्तों, wynk music app आज के समय में एक बहुत ही popular app हो गया है, wynk music में आप रोज ही नए नए गाना सुन सकते हैं और wynk music app me ringtone भी लगा सकते हैं ,वो भी बिना डाउनलोड किए हुए।
Wynk music app Airtel द्वारा स्पॉन्सर्ड है और airtel की सिम इस्तेमाल करने पर wynk music premium subscriprion फ्री में मिलती है , जिससे आप अपने रिचार्ज प्लान की वैधता तक wynk music का लाभ ले पाएंगे और फ्री में hellotune या ringtone सेट कर सकते हैं।
- Wynk Music app kya hai ?
- Wynk music app में रिंगटोन कैसे सेट करें ? Wynk music me ringtone/hellotune kaise lagaein ?
- Wynk music app में रिंगटोन कैसे बंद करें ? Wynk app me ringtone kaise band karein ?
- Kya Wynk Music se computer me gaana sun skte hain ?
- Wynk music app me bina ad ke gana kaise sune ?
- Wynk music app me offline songs kaise download kare ?
अगर आपने airtel की नई सिम कार्ड खरीदा है तो आपको एक महीना तक wynk music का प्रीमियम subscription मिलता है और उसके बाद आपको बेसिक प्लान की सुविधा मिलती है जिसमे एक ad देखने के बाद आप 30 मिनट तक बिना प्रचार के ऑनलाइन म्यूजिक सुन सकते हैं,जबकि प्रीमियम subscription के साथ आप बिना ad के ऑनलाइन गाना सुन सकते हैं ।
Wynk music app में रिंगटोन कैसे सेट करें ? Wynk music me ringtone/hellotune kaise lagaein ?
Wynk music app me ringtone सेट करना बहुत ही आसान है ,आप नए गानों को ऑनलाइन सुन सकते हैं और साथ ही उसे अपना रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं।
Wynk music app में रिंगटोन सेट करना बहुत सिंपल है, उसके लिए सबसे पहले आपको :

- wynk music app में गाना search करना है जिसे आप अपना रिंगटोन बनाना चाहते हैं।
- गाना सर्च करने के बाद आपको गाना पे click करना है।
- गाना click करने के बाद वो गाना चलने लगेगा और आपको उसके नीचे एक hellotune का बटन दिखेगा।
- Hellotune के बटन को click करें।
- उसके बाद आपको उस गाना के अलग अलग ringtone के options मिलेंगे।
- आप अपने मन पसन्द का ringtone सिलेक्ट करें और वो आपका hellotune या रिंगटोन अगले 30 दिन के लिए बन जाएगा ।
- आप चाहे तो कभी भी इस रिंगटोन को बंद कर सकते हैं या बदल सकते हैं ।
Wynk music app में रिंगटोन कैसे बंद करें ? Wynk app me ringtone kaise band karein ?
अगर आपको wynk music app में ringtone या hellotune नहीं पसंद आती है और आप उसे बदलना या बंद करना चाहते हैं तो ये भी बेहद आसान है और आप बहुत ही आसानी के साथ ऐसा कर सकते हैं ।

- इसके लिए आपको सबसे यह मालूम होना चाहिए की अपने कौन सा ringtone सेट किया है ।
- इसके लिए आप किसी दूसरे के फोन से अपने नंबर पे कॉल करें, और आपको मालूम चल जाएगा की अपने कौन सा ringtone सेट किया है ।
- उसके बाद wynk music app खोलें।
- Wynk music app खोलने के बाद वो गाना ढूंढे जिसे अपने अपना रिंगटोन सेट किया हुआ है ।
- गाना को सिलेक्ट करें ।
- उसके बाद आप wynk app को close कर के दोबारा ओपन करें, और उपर दाईं तरफ बने सेटिंग्स के बटन को दबाएं।
- उसमे नीचे आने पे आपको Manage Hellotunes का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- Manage Hellotunes के बटन को click करने के बाद आपको नीचे वह गाना दिखाई देगा जिसे आपने रिंगटोन सेट किया है।
- वहां जाकर आप उसे अपने रिंगटोन से हटा सकते हैं और आपका रिंगटोन बंद हो जाएगा।
Kya Wynk Music se computer me gaana sun skte hain ?
- Computer में wynk music से गाना सुनने के लिए आपको wynk music के वेबसाइट पे जाना होगा।
- उसके बाद आप अपना पसंदीदा गाना search कर सकते हैं और उसे सुन सकते है ।
- अगर आपके पास wynk music premium subscription है तो आप उसे login कर के बिना किसी advertisement गाना सुन सकते हैं, नहीं तो आपको बीच बीच में advertisement से परेशान होना पड़ सकता है ।
Wynk music app me bina ad ke gana kaise sune ?
Wynk music app में ad के बिना गाना सुनने के लिए आपको wynk premium music app की subscription लेना पड़ेगा जो की आपको एयरटेल के platinum recharge plan के साथ मिलती है।
Wynk app ke jaise dusre app
Wynk music एक बेहद शानदार म्यूजिक एप है, लेकिन इसके अलावा और भी बहुत सारे शानदार ऐप्स हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए जैसे की :
Jiosavan
Jiosaavan अपने तरह का सबसे पहला म्यूजिक एप था जिसे Reliance jio ने बनाया था। Jiosaavan से पहले इसे saavan app के नाम से जाना जाता था,लेकिन Reliance jio ने इसे खरीद लिया और इसमें कई सारे नए फीचर ला दिए ,जैसे की अब यूजर इसमें रिंगटोन सेट कर सकते थे,बिना ad के इसमें गाना सुन सकते थे। Jio अपने यूजर्स को फ्री में jiosaavan की membership देता रहा है,और इसी के तर्ज पे airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने Wynk म्यूजिक एप की तरह की ऐप्स को या तो खरीद लिया या फिर बनाया।
Gaana
Gaana music app ऑनलाइन गाना सुनने के लिए एक बेहद खास और शानदार app है। Gaana app Android,Ios और वेब वर्जन के लिए बना हुआ है । इसमें आप प्रीमियम प्लान के साथ offline songs download कर सकते हैं,और ऑनलाइन बिना ad के songs सुन सकते हैं।
Spotify
Spotify भी wynk म्यूजिक की तरह एक बेहद शानदार एप है,जो की एंड्रॉयड, आईओएस और वेब वर्जन में अवेलेबल है। Spotify premium subscription में आप बेहद आसानी से offline songs download कर सकते हैं तथा बिना ad के online songs सुन सकते हैं ।
Wynk music app me offline songs kaise download kare ?
आप wynk music app में ऑफलाइन गाना तभी डाउनलोड कर सकते है जब आपके पास wynk music premium subscription होगी,उसके अलावा आप wynk music app me offline songs download नहीं कर सकते ।
Wynk music