हेलो फ्रेंड्स रेसिंग गेम (Car Games) हमेशा से ही बेहद पसंद किया जाने वाला मोबाइल गेम रहा है लोग अक्सर अपने मोबाइल में गाड़ी वाला गेम (Racing Games) खेलना पसंद करते हैं लेकिन आज के समय में अधिकतर गाड़ी वाला गेम सिर्फ ऑनलाइन ही चलते हैं जिसके लिए हमें इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है महंगी रिचार्ज करवाने पड़ते हैं।

इसके अलावा हमारा मोबाइल भी इंटरनेट द्वारा गेम खेलने से काफी गर्म हो जाता है और मोबाइल की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है।
भारत में अधिकतर लोग 2GB रैम या 3GB रैम वाले मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से गाड़ी वाला गेम मोबाइल में काफी स्लो चलता है इसलिए आज हम आपको गाड़ी वाला गेम बताएंगे जो कि बिना नेट के चलते हैं।

Read more : Wynk music se ringtone kaise lagae

1.Csr Racing 2

सीएसआर रेसिंग 2 बिना इंटरनेट के ऑफलाइन चलने वाली गेम्स में नंबर एक पर है इस गेम में आपको बेहतरीन ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे जोकि आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी शानदार बनाते हैं इसके अलावा आपको ऐसा प्रतीत होगा जैसे आप खुद कार चला रहे हैं इस गेम में आप कार खरीद सकते हैं अपने कार्य को अपग्रेड कर सकते हैं और बहुत सारी रेसिंग गेम में भाग ले सकते हैं।

Gaadi waala game

फीचर्स

  • 3D फीचर्स और एचडी ग्राफिक्स इस गेम को बेहद खास बनाते हैं जिससे कि यूजर एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है।
  • बिल्कुल फ्री है यह गेम।
  • अपनी गाड़ी को पेंट कर सकते हैं कस्टमाइज कर सकते हैं साथ ही लाइसेंस प्लेट को भी कस्टमाइज करने का ऑप्शन उपलब्ध है।
gaadi wala game bina net ke
CSR gaadi waala game

2. Clash for speed – extreme combat car racing game

मोबाइल में खेलने के लिए यह बेस्ट कार वाला गेम है इस गेम में काफी अत्याधुनिक फीचर्स है जिससे आप अपनी कार को 3डी में बदल सकता है और बहुत ही धमाकेदार गेमिंग एक्सपीरियंस का मजा ले सकते हैं।

gaadi waala game

फीचर्स

  • इस गेम में कई सारे रेसिंग ट्रक है इसके अलावा आप खुद से अपने हिसाब से रेसिंग ट्रैक बना सकते हैं जिसके लिए उन्होंने ट्रैक बिल्डर मॉड्यूल फीचर गेम में डाला हुआ है।
  • इस गेम में gearage भी बनाया गया है जिसमें आप अपने लिए नई कार्टून सकते हैं अपनी कार में नए हथियार लगा सकते हैं।
  • इंजन अपग्रेड कर सकते हैं और भी कई शानदार फीचर्स।
  • आप फ्री में 20 टायर्स चुन सकते हैं और 10 ओरिजिनल कार के स्टीकर्स भी चुन सकते हैं।
  • हर गेम जीतने के बाद आपको नए लेवल मिलेंगे जिससे कि गेम और भी मजेदार बन जाती है।
gaadi wala game
Clash for speed game

3.Asphalt 8: Airbone

एस्फाल्ट 8 एयरबोर्न सबसे जबरदस्त फ्री गाड़ी वाला गेम है जिसे आप बिना इंटरनेट के ऑफलाइन खेल सकते हैं। इस गेम में एक से बढ़कर एक कार और मोटर बाइक हैं जोकि जमीन एक्सपीरियंस को बेहद आक्रामक और मजेदार बनाते हैं आप अपने पसंद की कार या बाइक चुन सकते हैं और फुल स्पीड के साथ गाड़ी चला सकते हैं।

फीचर्स

  • इस गेम में आप 200 से अधिक बहुत शानदार कार और मोटर गाड़ी चुन सकते हैं।
  • अपनी गाड़ियों को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं और अपडेट कर सकते हैं।
  • इस गेम में खोजने के लिए बहुत सारी रहस्य होते हैं जिन्हें आप शॉर्टकट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

4 .Asphalt xtreme

या एक अलग तरीके का गेम है जिसमें आप सड़क पर नहीं बल्कि सड़क के बाहर रेसिंग करते हैं और गिविंग करते हैं इस गेम में आप खुले मैदान और पहाड़ियों में रेसिंग करते हैं जो कि बेहद रोमांचक होता है, इस गेम की शानदार ग्राफिक्स और एक्शन इस गेम को बहुत ही लुभावना बनाते हैं।

फीचर्स

  • आप अपने हिसाब से अपने लिए गाड़ी चुन सकते हैं।
  • अपनी गाड़ी को आप अलग तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं।
  • इस गेम में कई मोड है जिनमें अलग तरीके से गेमिंग का मजा मिलता है।
  • इस गेम में 300 से ज्यादा इवेंट और एक ग्यारह सौ से अधिक मिस्ट्री चैलेंज होते हैं।
एस्फाल्ट स्ट्रेमे गाडी वाला गेम
Asphalt xtreme game

5 .Drag racing

या गेम सबसे मशहूर गाड़ी वाली गेम में से एक है जिसमें नाइट्रो फ्यूल का ऑप्शन रहता है और लाखों दर्शक का अनुभव होता है।

एंड्राइड गेम में आप अपनी कार को कस्टमाइज कर सकते हैं और लेवल के हिसाब से अपडेट भी कर सकते हैं। गेम में आप अपने दोस्तों के साथ भी रेस कर सकते हैं और रेसिंग का मजा ले सकते हैं।

6 . Racing fever

रेसिंग फीवर मात्र गेम नहीं बल्कि रेसिंग गेम खेलने वालों के लिए एक लत है जिसे छोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है इस गेम में कई लेवल होते हैं जो अब मैं चोर से लेकर किंग तक होता है इसलिए मैं आपको कौन सी मिलते हैं जिसका इस्तेमाल आप नए-नए स्टिकर और कार खरीदने के लिए कर सकते हैं।

फीचर्स

  • यह एक मल्टीप्लेयर रेसिंग गेम है जिसमें कई सारे रेसिंग मोड हैं।
  • इसमें स्लो मोशन कार रीप्ले होता है जो गेम को बेहद आकर्षक बनाता है।
  • आप अपनी कार को बेहद ही आसानी से कस्टमाइज कर सकते हैं और अच्छा बना सकते हैं।
Racing fever gaadi wala game
Racing fever game

7 . Hill Climbing Racing 2

Hill climbing racing 2 बच्चों के लिए एक बहुत ही खास गेम है इस गेम को खासतौर पर बच्चों के लिए बनाया गया है और कंट्रोल्स को बेहद आसान और सरल बनाया गया है इस गेम को आप बड़े ही आसानी से ऑफलाइन खेल सकते हैं।

फीचर्स

  • इस गेम में आप लाइव इवेंट्स में भाग ले सकते हैं और नए कार्य को अनलॉक कर सकते हैं।
  • अपनी कार को आसानी से अपग्रेड और कस्टमाइज कर सकते हैं जिससे कि उसकी परफॉर्मेंस में सुधार होता है।
  • 14 से अधिक रेस और इवेंट में भाग ले सकता है।

7. Real drift car racing

तुझे थी हमारी सबसे बढ़िया गाड़ी वाली गेम की सूची जिन्हें आप ऑनलाइन खेल सकते हैं वह भी बिना इंटरनेट के आप इन सभी गेम को बेहद आसानी के साथ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ट्राई कर सकते हैं।

ऑफलाइन गेम जो कि बिना इंटरनेट के चल सके मनोरंजन का एक अच्छा साधन है और इससे हम अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं आपको इन गेम्स को खेलने के लिए इंटरनेट की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है केवल एक बार आपको इन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है या फिर अपने किसी दोस्त के मोबाइल से शेयर करना है इंस्टॉल करना है और इस मजेदार गेम को खेलना है धन्यवाद।