लैपटॉप और कंप्यूटर में क्या अंतर है ? हमें क्या खरीदना चाहिए ?

आज के इस कोरोना के समय में Work from home का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। सभी को घर से बैठे-बैठे ही काम करना पढ़ रहा है और हम कोरोना के कारण कही भी बाहर जा नहीं सकते ,ऐसे में बहुत सारे लोग लैपटॉप या कम्प्यूटर खरीदने के बारे में सोच रहें है और वो इस बात से परेशान है की उन्हें LAPTOP लेना चाहिये या COMPUTER, या kaun sa laptop lena chahiye , यदि आप भी इसी समस्या से परेशान है तो आप एकदम सही जगह पर है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही सभी प्रश्नो के उत्तर जानेंगे।

आप सभी को पता ही होगा की लैपटॉप और डेस्कटॉप में क्या अंतर है फिर मै आपको यह बता देना चाहता हूँ की लैपटॉप और डेस्कटॉप में क्या अंतर है |  साधारण सब्दो में कहा जाये तो लैपटॉप कम्यूटर का अपग्रेडेड वर्शन है |

कंप्यूटर में इसके सारे कम्पोनेंट अलग-अलग होते है, जैसे वह cpu हो, मॉनिटर हो,या कीबोर्ड ये सभी के सभी अलग- अलग होते है जबकि लैपटॉप में ये सारे के सारे कॉम्पोनेन्ट एक ही जगह कम्पोसिट फॉर्म में फिक्स कर दिया गया है।

लैपटॉप एक नोटबुक की तरह होता है जिसे जब और जहां चाहें आसानी से लेकर जा  है लेकिन वही यदि हम कंप्यूटर को कहीं भी लेकर जाना चाहते है तो वह हमारे लिए उतना आसान नहीं होती है क्योकि एक डेस्कटॉप को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए हमें उसके सभी पार्ट को लेकर जानी पड़ती है जो एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में दिक्कतें पैदा करती है | 

Read More : Instagram Login Kaise Karein

यदि आप भी लैपटॉप या डेस्कटॉप खरीदना चाहते है और इस असमंजस में है की कौन हमारे लिए बेस्ट है तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़िए | हम लैपटॉप ले या डेस्कटॉप यह अलग-अलग लोगो पे निर्भर करता है की लैपटॉप ले की डेस्कटॉप | 

Laptop या Desktop खरीदने से पहले हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

Price / मूल्य

प्राइस एक बहुत बड़ा फैक्टर है जिसपे ये डिपेंड करता है की हम लैपटॉप ले की डेस्कटॉप क्योकि जितने प्राइस में हम लैपटॉप लेंगे उतने प्राइस में ही हम उससे अच्छे स्पेसिफिकेशन की डेस्कटॉप पीसी ले सकते है , जैसे 30000 रु में आप जिस स्पेसिफिकेशन की डेस्कटॉप खरीद सकते है उसी स्पेसिफिकेशनकी लैपटॉप खरीदने में आपको कहीं ज्यादे रु की जरूरत पड़ेगी।

Power vs Portability

हम लैपटॉप ले या डेस्कटॉप यह बात सबसे ज्यादे किसी बात पर निर्भर करती है तो वो है पोर्टिब्लिटी क्योकि लैपटॉप एक नोटबुक की तरह होती है जिसे हम जब चाहें जहाँ चाहें वहां आसानी से लेकर जा सकते है | इसका वजन भी डेस्कटॉप के मुकाबले बहुत कम होता है  जबकि डेस्कटॉप की बात करें तो इसको कही भी लेकर जाना बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है हम इसे एक जगह से दूसरे जगह नहीं लेकर जा सकते।

पोर्टिब्लिटी को आधार मानकर देखें तो लेपटॉप हमारे लिए बेस्ट ऑप्शन है | लैपटॉप को जहाँ चाहे वहां यूज कर सकते है वो चाहें टेबल हो बेड हो या चेयर | जबकि डेस्कटॉप को यूज करने के लिए हमारे पास एक टेबल की जरूरत हर हाल में पड़ेगी ही | हम अपने ही घर में एक जगह से दूसरे जगह बार बार डेस्कटॉप को शिफ्ट नहीं कर सकते क्योकि हर बार हमें उसकी कनेक्शन भी करनी पड़ेगी |

अगर आप ऐसे जगह पर रहते जहाँ पर इलेक्ट्रिसिटी आती जाती रहती है तो आपको डेस्कटॉप के साथ कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ,क्योकि डेस्कटॉप को उपयोग करने के लिए हमें इलेक्ट्रिक पावर की जरूरत पड़ेगी जबकि लैपटॉप में पावर सप्लायी के लिए बैट्री लगी होती है ,जो आराम से 4 से 6 घंटे का बैकअप दे देती है।

Screen Size

स्क्रीन साइज भी एक कारक है जो यह निश्चित करता है की हमें लैपटॉप लेना चाहिए या डेस्कटॉप क्योकि लैपटॉप की स्क्रीन साइज फिक्स होती जिसे हम बदल नहीं सकते जबकि डेस्कटॉप की स्क्रीन साइज हम जब चाहें तब बदल सकते है |

आज जो सबसे बड़ी स्क्रीन साइज की लैपटॉप है वो लगभग 17 इंच की ही है  जबकि डेस्कटॉप के लिए हम जिस साइज की स्क्रीन लगाना चाहते है लगा सकते है , जिन लोगो को गेमिंग करनी होती है उन्हें अच्छी गेमिंग का लुफ्त लेने के लिए बड़े स्क्रीन की जरूरत पड़ती है | 

Upgradation

कोई भी वास्तु हो उसे एक समय के बाद अपग्रेड करने की जरूरत पड़ती ही पड़ती है अगर हम लैपटॉप और डेस्कटॉप के तरफ देखे तो डेस्कटॉप को अपग्रेड करना बहुत ही आसान होता है और सस्ता भी होता है | हम जब चाहें अपने डेस्कटॉप की रैम को बढ़ा सकते है,उसके प्रोसेस्सर को अपग्रेड कर सकते है |

जबकि लैपटॉप में ये सभी कामो को करना बहुत ही मुश्किल होती है साथ ही साथ बहुत महंगा भी होती है हम सभी लैपटॉप के प्रोसेस या रैम को बढ़ा नहीं सकते ना ही उसके ग्राफिक कार्ड को बढ़ा सकते है | अगर आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप (जो भी आप खरीदने वाले है ) को जायदे समय तक प्रयोग में लेना चाहते है और साथ ही साथ अपग्रेड भी करना चाहते है तो आपके लिए डेस्कटॉप एक अच्छा बिकल्प बन सकता है।

Performance

कोई भी लैपटॉप हो या हो  कंप्यूटर उसकी सबसे महत्वपूर्ण चीज उसका परफॉर्मेंस ही होता है,और परफॉरमेंस के हिसाब से अगर लैपटॉप और कंप्यूटर की तुलना करें तो लॅपटॉप, कंप्यूटर से बहुत ही पीछे छूट जाता है |कंप्यूटर में सीपीयू ,मॉनिटर जैसे कम्पोनेंटों के अलग-अलग  होने के कारण डेस्कटॉप में ग्राफिक कार्ड हो ,रैम हो या स्टोरेज कैपेसिटी हो डेस्कटॉप में लैपटॉप के तुलना में बहुत ज्यादे होती है।

जिससे डेस्कटॉप की परफॉरमेंस बढ़ जाती है | इसीलिए जब भी कोई हाई डेफिनेशन प्रोगरामिंग करनी होती है तो लैपटॉप की जगह डेस्कटॉप को प्रिफर किया जाता है | अगर हम परफॉरमेंस को आधार मानकर यह देखे की लैपटॉप बेहतर है की डेस्कटॉप, तो लैपटॉप से डेस्कटॉप कही बेहतर है।

Heat

अगर आप हीट की बात करें तो अकशर हैवी गेमिंग या एडिटिंग के समय प्रोसेसर बहुत ज्यादा गर्म हो जाती है |लैपटॉप को ठोस और छोटा होने के कारण इसमें कूलिंग सिस्टम बहुत ही अच्छे तरह से लगा नहीं होता है वही डेस्कटॉप की बात करें तो इसमें कूलिंग के लिए बड़े-बड़े पंखे लगे होते है जो कूलिंग को बहुत ही अच्छे से मेंटेन रखते है | यहाँ भी हीट के मामले में लैपटॉप से अच्छा डेस्कटॉप ही है     

Repairing

हम लैपटॉप ले या कंप्यूटर यह बहुत हद तक रिपेयरिंग पर भी निर्भर करता है क्योकि लैपटॉप की तुलना में डेस्कटॉप  को रिपेयर करना बहुत ही आसान और सस्ता होता है डेस्कटॉप के सभी पार्ट अलग अलग लगे होते है जिस कारण डेस्कटॉप को रिपेयर करने में सहूलियत होती है |

यदि लैपटॉप की बात करें तो लैपटॉप को कम स्पेस में सभी पार्ट्स को लगा करके बनाई जाती है और अधिकतर पार्ट्स सोल्डेड होती है जिससे लैपटॉप की रिपेयरिंग हो अपग्रडेशन हमारे लिए बहुत ही कठिन होती है, कई बार ऐसी भी स्थिति आ जाती है की लैपटॉप की छोटी सी खराबी को ठीक करने में कई इम्पोर्टेन्ट पार्ट्स को बदलना पड़ जाता है जिससे खर्चा भी बढ़ जाती है | कई बार तो ये भी स्थिति आ जाती है की लैपटॉप के रिपेयर के खर्चे में एक नयी डेस्कटॉप खरीदा जा सकता है | 

हम चाहे तो डेस्कटॉप के अलग-अलग पार्ट को जैसे प्रोसेसर, रैम,स्टोरेज,मदर बोर्ड जैसे परतो को अलग से लेकर घर पर खुद से अस्सेम्ब्ले कर सकते है, जबकि ऐसा करना लैपटॉप में संभव नहीं है |   

Gaming & Editing

आज गेमिंग में एक सुनहरा भविष्य है जिससे आज के युवा इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते है | जिसके लिए लैपटॉप या कंप्यूटर का होना बहुत ही जरूरी है |  और याद रखिये दोस्तों गेमिंग का जो मजा डेस्कटॉप से आएगा वो कभी भी लैपटॉप पे नहीं आ सकता | यदि आप गेमिंग के लैपटॉप या कंप्यूटर में से कोई खरीदना चाहते है तो आपको पहले यह जान लेनी चाहिए की आपके लिए लैपटॉप और डेस्कटॉप में से क्या बेहतर रहने वाला है |

आज कल बहुत सारे गेमिंग लैपटॉप भी आ गए है लेकिन उनकी कीमत बहुत ज्यादे होती है जो अच्छे गेमिंग लैपटॉप है उनकी कीमते लगभग 80000 से ऊपर की ही होती है| इससे कम कीमत की लैपटॉप में आप बहुत अच्छे गेमिंग का अनुभव नहीं कर सकते है |

डेस्कटॉप में स्पेस ज्यादे होने के कारण अच्छे ग्राफिक कार्ड (Graphics card) लगे होते और इनकी स्टोरेज क्षमता भी लैपटॉप की तुलना में बहुत ज्यादा होती है और आप जब भी चाहें इसे बढ़ा सकते है जिससे गेमिंग का अनुभव काफी हद तक बढ़ जाता है | ग्राफिक कार्ड अच्छे होने के कारण आप फोटो एडिटिंग हो या विडिओ एडिटिंग भी कर सकते है।

Read More : Wynk Music App Me Ringtone kaise lagae ?

विडिओ एडिटिंग या गेमिंग के लिए अच्छा  ग्राफिक कार्ड होना बहुत ही जरूरी है। आज के समय में यूट्यूब पर गेमिंग चैनल बहुत ही तेजी से ग्रो कर रहे है | जिसके लिए विडिओ एडिटिंग की भी जरूरत पड़ती है |स्क्रीन साइज ज्यादे होने के कारण विडिओ एडिटिंग में बहुत ही ज्यादे सहूलियत मिलती है और बड़ी स्क्रीन केवल डेस्कटॉप में ही मिल सकती है।

अबतक आप लैपटॉप और डेस्कटॉप की अच्छाईयाँ  और कमियों के बारे में जान गए होंगे, और ये भी समझ गए होंगे की आपको लैपटॉप लेना चाहिए की डेस्कटॉप |

ऐसे में आप किसी भी तरह की मशीन (लैपटॉप और कंप्यूटर ) लेना चाहते है और आपको घर से ही काम करनी है तो  आपको निश्चित रूप से डेस्कटॉप के तरफ देखना चाहिए | और यदि आपका काम ट्रैवलिंग से ज़ुरा हुआ है और आपको हमेशा ट्रैवलिंग करनी पड़ती है तो निश्चित रूप से आपको लैपटॉप लेनी चाहिए | 

तो दोस्तों  इस आर्टिकल में हमने यह जाना है की लैपटॉप और कंप्यूटर में क्या अंतर है ? और हमें इनमे से क्या खरीदना चाहिए|यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आयी है और आपके किसी और दोस्तों को ऐसी को भी समस्या है तो उनको भी शेयर करें | और आपको कोई और भी समस्या है तो आप कमेंट करके भी पूछ सकते है।

Dukan ke liye laptop kharide ya computer ?

अगर आप कोई मोबाइल की दूकान या कोई और दुकान खोलना चाहते हैं तो आपके लिए एक Desktop computer ही सही रहेगा , क्योंकि दुकान के लिए कंप्यूटर को दिन भर चालू रखना पड़ता है और हमें उसे कही ले के भी नहीं जाना होता, इसलिए दूकान के लिए डेस्कटॉप कंप्यूटर बेस्ट ऑप्शन होगा

Conclusion

आपको लैपटॉप खरीदना चाहिए या डेस्कटॉप ये पूरी तरह से इस बात पे निर्भर करेगा की आपका Budget क्या है और आप उसे किस तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं। अगर आप एक student हैं तो आपके लिए लैपटॉप best option रहेगा ,अगर आप कोई दुकान खोलना चाहते हैं तो सबसे बेस्ट ऑप्शन डेस्कटॉप होगा।